फिल्म निर्देशक—अनुभव सिन्हा, स्टोरी—गौरव सोलंकी व अनुभव सिन्हा, फिल्म निर्माता—जी स्टूडियो और बनारस मीडिया वर्क्स।
स्टार कास्ट—आयुष्मान खुराना, ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मनोज पाहवा।
फिल्म की पटकथा भारत के संविधान के 15वें आर्टिकल को लेकर बनायी गयी है। इस फिल्म में राजनीति के उस घिनौने रूप को दर्शाया गया है जो आम आदमी के सामने नहीं आता है। आर्टिकल 15 की आड़ में राजनेता और रसूखदार लोग किस तरह आम आदमी और कायदे कानून को अपनी रखैल बनाते हैं। इस फिल्म में जाति वाद, मजहब और छूआछूता का प्रभावी ढंग से फिनल्मांकन किया गया है। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी उसकी कसी हुई पटकथा और सधा हुआ निर्देशन है जो दर्शकों को स्क्रीन पर नजरें टिकाये रखने पर मजबूर कर देता है।आजादी के 70 साल बाद भी कुछ भी नहीं बदला है। बदला है तो सिर्फ साल महीना और तारीख। इस फिल्म के डाइरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा है कि यह फिल्म यह फिल्म एक खोजपरक ड्रामा फिल्म है जिसमें दर्शक भी शामिल किया गया है। इस फिल्म का निर्माण बहुत ही बड़े साहस का काम है और इस फिल्म के लिये आयुष्मान खुराना जैसा प्रतिभावान कलाकार ही फिट बैठता है।
फिल्म शूटिंग की शुरुआत लखनउ में मार्च 2019 में हुई। इस फिल्म के मुख्य किरदार आयुष्मान खुराना हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिये आयुष्मान खुराना अपनी पूरी टीम के साथ दलदल में और काम किया। इस फिल्म के पोसटर की टैग लाइन फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लायेंगे। हैरत की बात यह है किे यह फिल्म मात्र डेढ़ माह में पूरी हो गयी है। 28 जून को इस फिल्म को रिलीज होना है।
इस फिल्म के पहले गाने शुरू करें क्या का टीजर 7 जून को रिलाज किया गया। इस गाने का वीडियो 11 जून को रिलीज किया गया। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका चयन 10वे लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हो गया। 20 जून को इसका प्रीमियर शो भी हो गया है।