
नयी दिल्ली। ऋत्विक रौशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सुपर 30 ने अपने पहले दिन ही काफी जोरदार कमाई की है। फिल्मी पंडितों की मानें तो यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। यह भी कहा जा रहा है कि इसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है यह इस फिल्म की खासियत हो सकती है। पहले दिन ही इसकी कमाई 12 करोड़ से अधिक बतायी गयी है।
लगभग ढाई साल बाद ऋत्विक ने रुपहले पर्द पर वापसी की है। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद है। उनके अभिनय को देख कर बड़े कलाकारों ने काफी तारीफ की है। यह फिल्म बिहार के एक ऐसे टीचर की बायोपिक है जो गरीब घर के प्रतिभावान छात्रों को इंजीनियरिंग के एन्ट्रैंस की तैयारी फ्री कराते हैं। आनंद कुमार बिहार की राजधानी पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। ऋत्विक रौशन ने इस फिल्म में प्रो. आनंद कुमार का किरदार निभाया है। इसके लिये उन्होंने काफी मेहनत की है।
टे्रड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा सुपर 30 एक पारिवारिक फिल्म है। यह एक ऐसी फिल्म है जो कोई भी अपने परिवार के साथ देखी जा सकती है। यह फिल्म का सबसे बड़ा प्वाइंट हो सकता है। अगले सप्ताह सुपर 30 के लिये टफ होगा क्यों कि लॉयन किंग भी अगले सप्ताह रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख और उनके बेटे आर्यन ने अपनी आवाज दी हैं।