नयी दिल्ली। वैसे तो लोग ये मानते हैं कि बॉलिवुड कलाकार और गायक काफी ड्रामेबाज होते है। लेकिन कोई कोई इसका अपवाद भी बन जाते हैं उनमें सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम शुमार है। वो अक्सर किसी शो को जज करते हुए कंटेस्टेंट के हालात पर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती है। ताजा मामला इंडियन आडियल का है जिसमें नेहा कक्कड़ के अलावा अनु मलिक और विशाल डडलानी भी जज है।
हुआ यूं कि सोनी टीवी पर आने वाले इंडियन आइडल में एक कंटस्टेंट अपनी परफॉरमेंस के लिये आया जिसकी आखों की रोशनी जा चुकी थी। उसके चेहरे पर जले हुए के निशान भी थे। उसके हालात देख कर सभी जजों की आंखों में आंसू आ गये सबके सब जज्बाती हो गये। लेकिन नेहा कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो गयी और फूट फूट कर रोने लगीं। उन्होंने प्रतिभागी से इस बात का भी आश्चासन लिया कि वो भविष्य में कभी भी अपने आप को चोट पहुचाने का प्रयास नहीं करेगा।