salman_sharukh_amir-1024x577
Three khans will work tgether in coming movie

नयी दिल्ली। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार ऐसा होने जा रहा ​है कि आमिर, सलमान और शाहरुख एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं। काफी समय से लोग चाह रहे हैं कि यह तीनों खान एक साथ नजर आयें। इस फिल्म में शाहरुख खान के लिये स्पेशल स्क्रिप्ट लिखी गयी है। इस फिल्म के शाहरुख ने रजामंदी दे है। सलमान की ओर से रोल करने की बात कंफर्म होना है।

मल्टी स्टारर फिल्मों में सलमान और आमिर खान काफी समय पहले अंदाज अपना अपना में आ चुके है। सलमान और शाहरुख करन अर्जुन, हर दिल जो प्यार करेगा समेत कई फिल्मों का कर चुके है। लेकिन तीनों खान कभी भी एक साथ किसी फिल्म में नहीं दिखे हैं।

विदेशी फिल्म फारेस्ट गंप पर आधारित हिन्दी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में लीड रोल मिस्टर परफैक्शनिस्ट यानि आमिर खान है। आमिर खान ने सलमान और शाहरुख को भी इस फिल्म में गेस्ट रोल आफर किया है। शाहरुख की ओर से तो कन्फर्म कर दिया गया है अभी सलमान ने इस बात के लिये रजामंदी नहीं दी है। इस फिल्म में फिमेल मुख्य किरदार करीना कपूर दिखायी देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here