Home Bollywood यूपी के रहने वाले हैं लापतागंज के छोटू और भाभीजी घर पर हैं के डेविड मिश्रा

यूपी के रहने वाले हैं लापतागंज के छोटू और भाभीजी घर पर हैं के डेविड मिश्रा

0
यूपी के रहने वाले हैं लापतागंज के छोटू और भाभीजी घर पर हैं के डेविड मिश्रा
Boolywood And TV Actor Anoop enjoying shooting at Lucknow with co actors

टीवी और बॉलिवुड में अपनी प्रतिभा का धमाल मचाने वाले जानेमाने कलाकार अनूप उपाध्याय अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। स्टेज और प्ले के मंझे हुए कलाकार अनूप ने बीस साल तक थियेटर पर पसीना बहाया है। ग्रेज्यूएशन की पढ़ाई करने के बाद वो दिल्ली में अभिनय करने लगे। यहां उन्होंने मशहूर नाट्यकर्मी हबीब तनवीर का ग्रुप ज्वाइन कर लिया। लापतागंज से अपनी पहचान बनाने वाले अनूप उपाध्याय छोटू मामा के रूप में खूब चर्चा में रहे। इससे पहले उन्होंने सब टीवी के शो एफआईआर में अनेक किरदार निभाये लेकिन असली पहचान उनकी लापतागंज से छोटू मामा के रूप में हुई। इसके बाद अनूप ने भाभीजी घर पर हैं, नीली छतरी वाले, जीजाजी छत पर हैं और हम हैं इन लॉज में कॉमेडी किरदार निभाये। अनूप उपाध्याय यूपी के कासगंज के रहने वाले है।

भाभीजी घर पर हैं में उनका रोल डेविड मिश्रा का है जो एक ठरकी बुडढे को किरदार है जिसे अनूप ने काफी अच्छी तरह से निभाया है दर्शकों ने उनके रोल की काफी तारीफ की है। इसके अलावा उन्हें जीजाजी छत पर हैं में मुरारी बंसल का है जो स्वभाव से काफी कंजूस दिखाया गया है। इसके अलावा उन्होंने हिन्दी मूवी में माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं और चमकी में किरदार किया है।
टीवी शो में अनूप ने छोटू मामा का किरदार बड़े ही निराले अंदाज में निभाया जिसमें उनके एक डायलॉग पिटा तो पिता जी करते थे। काफी चर्चित हुआ था।
टीवी और फिल्मों आने से पहले उन्होंने बीस साल तक थियेटर में काम किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टीवी की दुनिया में अनूप ने एक ऐसा मुकाम बना लिया है कि लोग अब उन्ळें एक मंझा हुआ कलाकार मानने लगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here