नयी दिल्ली। विदेशी एक्ट्रैस और मॉडल जिसने न केवल हॉलिवुड की फिल्मों में एक्टिंग बल्कि बॉलिवुड की फिल्मों क्वीन और ऐ दिल है मुश्किल में भी काम किया है। भारतीय दर्शक भी उन्हें आन स्क्रीन देखना काफी पसंद करते है। ऐसे में लिसा हेडन ने यह ऐलान कर दिया कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इस नन्हे मेहमान के आने से उनके घर के सदस्यों की संख्या 4 होने वाली है।
हेडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फोटो पोस्ट की है जिसमे बेबी बंप साफ देखा जा सकता है। इससे साफ जाहिर है कि लिसा एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। इस पिक में उनके पति डिनो लालवानी और उनका पहला बच्चा स्वीमिंग पूल में नहाते दिख रहे हैं। लिसा ने तीन साल पहले डिनो के साथ शादी की थी। लिसा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि चौथे बच्चे के आने की पार्टी शुरू हो गयी है। फोटो में लिजा ने मोनो किनी पहनी हुई थी जिस पर हनी लिखा हुआ था।
2016 में लिजा ने डिनो से शानदार समुद्र के किनारे पर की थी। 2017 में उसने अपनी प्रैग्नेंसी की खबर सुनाई थी। ऐक्टर मॉडल डिनो ने इंस्टाग्राम पर बिकनी पहने अपनी पत्नी का पिक पोस्ट करते हुए लिखा था कि सुहाने सफर की शुरुआत।