नयी दिल्ली। अतिथि तुम कब आओगे श्मशान जैसा कि नाम से ही लग रहा है कि फिल्म हल्की फल्की कॉमेडी के साथ एक सोशल मैसेज देने का काम करेगी। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली व इसके आस पास के इलाकों की गयी है। इस फिल्म के सर्वेसर्वा विपिन के सेठी हैं जो किसी परिचय के मोहताज हीं हैं। उनकी इच्छा है कि यहां के लोग फिल्म निर्माण के लिये मुंबई न जा कर दिल्ली व उसके आसपास में ही अपनी फिल्मी की शूटिंग करें जिससे स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों और निर्माता निर्देशकों को यहीं रोजगार मिल सके। फिल्म का प्रमोशन रिलायंस मॉल द्वारका में 11 अगस्त को किया जा रहा है।
फिल्मी मिर्ची प्रोडक्शन एक ऐसा उभरता हुआ प्रोडक्शन हाउस है जिसने न की बीड़ा उठाया है लोगों को फिल्म जगत में काम देने का साथ ही साथ में ये प्रण भी किया है की बॉलीवुड को डेल्ही में लेकर आयेंगे l इसी प्रण के तहत उन्होंने बॉलीवुड की एक फिल्म का निर्माण किया है ” अतिथि कब आओगे शमशान ” इसके निर्माता, निर्देशक और लेखक विपिन के सेठी का ये मानना है की मुंबई में सारे भारत से हर साल हजारो कलाकार जाते हैं बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने के लिए लेकिन उनमें से सिर्फ 1 % को ही काम मिल पाता है , बाकी 99 % स्ट्रगलर ही बन कर रह जाते हैं और शर्म के मारे घर वापिस लौट कर नहीं आ पाते हैं l श्री सेठी ने 110 फ्रेशेर कलाकारों को सिखा कर अपनी फिल्म में काम दिया है l ये फिल्म 100 % हास्यप्रद है और समाज के लिए बोहत सारे मेसेज देती है l
फिल्म में मुख्य भूमिका में पंकज वर्मा, वंदना सेठ, महक शर्मा, अवनीश पवार, करन गल्होत्रा, नितिन कौशिक एवँ संदीप सिंह हैं l इस फिल्म में कुछ प्रसिद्ध कलाकारों ने भी काम किया है जैसे मनोज बक्षी, दिप्तेश दास, गोविन्द बाजपाई, गौरी चक्रबर्ती, संजय ढ़ोंदियाल, महिंदर सिंह जुनेजा, परमिंदर शाह, दुर्गेश कुमार, संजू आरती, सागर सिंह ज़ख़्मी, संजय मेहता हैं l इसके उप निर्देशक है अंकित त्यागी और सह निर्देशक हैं राजीव सक्सेना एवँ अरुण मलिक l इसके संगीत निर्देशक हैं विनय कपूर एवँ हिमांशु पाण्डेय l इसके कैमरा निर्देशक हैं कुलदीप सिंह रावत l इसके सभी गाने मनमोहक एवँ सुरीले हैं l