लॉकडाउन में सभी दुकाने जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल के अनुरोध के बाद 5 दिन के लिए खोल दी है, जिसके बाद पूरे जनपद में बाज़ार खोल दिए गए हैं। ऐसे में भीड़ भी देखी जा रही है जिसके कारण बाज़ारों में कोरोना का प्रकोप बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है और व्यापारी कोरोना से बहुत तेज़ी से संक्रमित हो रहे हैं।
इसके अलावा सबसे ज़्यादा प्राइवेट काम करने वाले 992 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमे से 11 की मौत हुई है और 83 अभी भी एक्टिव हैं और 898 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वाराणसी में कुल कोरोना से पॉजिटिव केसेस में यदि प्रोफेशन वार आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लोग व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। लगभग 50% पॉजिटिव लोग केवल व्यापारी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। यह साबित करता है कि जो दुकानदार अथवा अन्य प्रकार के व्यापार से जुड़े हुए लोग ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं उन्हें कोरोना होने की संभावना सबसे ज्यादा है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होना तथा मास्क ना लगाना भी इसकी एक बड़ी वजह है। यह आंकड़ा यह साबित करने के लिए काफी है कि जिले में कोविड19 का प्रकोप क्यों बढ़ रहा है।