Nirmala Sitharaman with anurag (1)
Modi govt. obliged Ambani, Adani and other friends Pandemic Relief package

पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए महामारी से बचने के लिये 20 लाख करोड़ के रिलीफ पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज की विस्तार से बातें देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले चार पांच दिनों से कर रही हैं। वित्त मंत्री ने चौथे दिन जिन क्षेत्रों में राहत पैकेज देने की बात कही उनमे मोदी सरकार के उन मित्रों को सौगातें दी गयी हैं जो गुड लिस्ट में हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज का पैकेज मोदी के इन दोस्तों के लिए है। अगर किसी मीडिया हाउस में हिम्मत हो तो इसे कल सुबह की सबसे बड़ी ख़बर बनाकर चलाए। हालांकि मुझे यकीन है कि ऐसा नहीं होगा।

1. अडाणी पावर, टाटा पावर, JSW एनर्जी, रिलायंस पावर के बीच थर्मल कोल ब्लॉक पर कब्जे के लिए मुकाबला होगा।

2. कोयले की 50 खदानों के साथ ही बॉक्साइट की खदानों को भी मिलाने की बात है। ये हिंडाल्को और वेदांता एल्युमीनियम को फायदा देगा।

3. देश के 6 और एयरपोर्ट अडाणी को बेच दिए गए हैं। लिख लें।

4. डिफेंस में FDI को 49 से 74% करना अडाणी समूह को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाएगा। कुछ कंगाल अनिल अंबानी को भी राहत देगा। मोदी से दोस्ती काम आई।

5. बिजली वितरण का निजीकरण टाटा पावर और अडाणी को फायदा दिलाएगा। अनिल अंबानी की मोदी से दोस्ती यहां भी काम आएगी।

देखिये, कोरोना के डर से आपके घर बैठे होने का फायदा उठाकर वित्त मंत्री ने देश के 8 सेक्टर्स मोदी के दोस्तों को बेच दिए।

अब आप बस लाशें गिनिए और कटोरा चमकाईये।

यही आपकी किस्मत है।

Saumitra Roy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here