Home Business आन लाइन शापिंग के पार्सल में निकला ये ???

आन लाइन शापिंग के पार्सल में निकला ये ???

0
आन लाइन शापिंग के पार्सल में निकला ये ???

नयी दिल्ली। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि आन लाइन शापिंग वाले उनके साथ चीट करते हैं। आर्ड किसी और वस्तु का होता है लेकिन उसकी जगह साबुन की बट्टी या पत्थर का टुकड़ा निकलता है। यह भी सुनने में आता हे कि मोबाइल की जगह कंकड़ पत्थर निकले हैं। लेकिन आज जिस घटना की जानकारी हुई है जिसे जानकर हर किसी की सांसें रुक जायेंगी।
मामला ओडिशा के मयूरभंज के रायरंगपुर का है जहां एक युवकमृत्यु सिंह ने आन लाइन शापिंग से किराने का कुछ सामान आर्डर किया था। कंपनी ने जब उनके पास पार्सल भेजा तो युवक के होश उड़ गये। उसने जब पार्सल खोल कर देखा कि सामान तो नदारद था लेकिन उसके साथ एक पांच फिट का एक कोबरा उछल कर बाहर आ गया। पूरे घर में कोहराम मच गया।
घर वालों ने वन विभाग को सांप के निकलने के बारे में सूचना दी उन्होंने आ कर सांप का रेस्क्यू किया। तब घर वालों ने चैन की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here