नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक एक ऐसी मोबाइल ऐप्प लांच करने जा रहा है जो नेत्रहीन लोगों को नोटों पहचानने में मदद करेगी। आरबीआई ने यह कदम इस लिये उठाया है क्योंकि आज भी बहुत लोग कैश व नोट भुगतान कर रहे हैं।
आरबीआई नेत्रहीन लोगों को नोटों की पहचान करने में मदद करने के लिये एक मोबाइल ऐप्प लांच करने की तैयारी में है। आरबीआई ने यह जाना है कि अभी भी लेनदेन में नकदी का भारी इस्तेमाल किया जा रहा है इस लिये यह कदम उठाया जा रहा है। वर्तमान में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और दो हजार के नोट चलन में हैं। आरबीआई ने कहा कि नेत्रहीनों के लिये नकदी आधारित लेनदेन को सफल बनाने के लिये बैंकनोट की पहचान जरूरी है। नोट को पहचानने के लिये इंटाग्लियो प्रिंटिंग आधारित चिह्न दिये गये हैं।