Home Business टीवी कलाकार हिना खान ने लांच किया न्यू टाइड अल्ट्रा

टीवी कलाकार हिना खान ने लांच किया न्यू टाइड अल्ट्रा

0
टीवी कलाकार हिना खान ने लांच किया न्यू टाइड अल्ट्रा

नयी दिल्ली। वाशिंग पाउडर में प्रमुख रूप से टाइड का नाम काफी फेमस है। प्रॉक्टर एण्ड गैंबल के उत्पाद वाशिंग पाउडर न्यू टाइड अल्ट्रा का 8 अगस्त को दिल्ली में लांच किया गया। इस मौके पर टीवी की जानी मानी कलाकार हिना खान ने न्यू अल्ट्रा टाइड की खूबियों पर अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि यह वाशिंग पाउडर तीन तरह के मैल पर काम करता है। यानि इस एक पाउडर में तीन गुनी मैल से लड़ने की ताकत है। इसकी सफाई अल्टीमेट है। यह पाउडर आॅटोमैटिक और सेमी आटोमैटिक वाशिंग मशीन में अच्छी तरह काम करता है। इस मौके पर हिना खान ने टाइड अल्ट्रा रैप चैलेंज में भी हिस्सा लिया।
आजकल टीवी पर दिखाया जा रहा ऐड काफी लोकप्रिय हो रहा है। सोशल मीडिया ओर टिकटॉक पर यह ऐड काफी छा रहा है। लोगों ने अपने तरीके से वीडियो बना कर काफी लो​कप्रियता बढ़ायी है। टीवी ऐड में अपने एक बच्चे को मां सफाई को लेकर रैप में बात कर रही है। बच्चा भी अपनी मां को उसी अंदाज में रैप कर जवाब दे रहा है इसे लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है। मां और बच्चों का बड़ा ही खूबसूरत रिश्ता होता है। कपड़ों की सफाई लेकर अक्सर मां और बच्चों में कहासुनी होती है। इसे टीवी एड ने बड़े ही रोचक ढग से प्रस्तुत किया है। टिक टॉक पर सिर्फ मां और बच्चे पर ही वीडियो नहीं बन रहे बल्कि दोस्त, महिलाएं और बहनें भी इस रैप पर अपने अंदाज से थिरकते हुए वायरल हो रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here