
पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार के लिये एक थीम सान्ग लांच किया था। इस सांग में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के फिल्मों और गानों को एडिट कर शामिल किया गया था। इस पर नया विवाद शुरू हो गया है। मनोज तिवारी ने इस मामले को तूल देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर 500 करोड़ का कानूनी नोटिस भेज कर हर्जाना देने की मांग की है। इसके अलावा तिवारी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में भी शिकायत की है।
मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि मेरी अनुमति के बिना मेरी फिल्मों के गाने और मेरे फोटो का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने अपने थीम सान्ग में कैसे कि या है। उन्होंने कहा कि झूठ की मशीन कहे जाने वाले अरविंद केजरीवाल का खुलासा हो गया है। ऐसा कर आम आदमी पार्टी ने ओछेपन का दिखावा किया है। केजरीवाल शायद नहीं जानते किसी कलाकार के फोटो, गाने और फिल्म का कामर्शियल इस्तेमाल करना कानूनी गलत होता है।
तिवारी ने यह भी कहा कि केजरीवाल अपनी सत्ता जाते देख आछेपन पर उतर आये
हैं।