
नयी दिल्ली। ईस्ट दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें मनोरंजन के साथ बच्चों के लिये झूलों का भी इंतजाम किया गया था। मेले में आये लोगों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर मेला संयोजकों ने कृष्ण लीला का भी आयोजन किया था। कृष्णलीला करने के लिये विशेष तौर पर मथुरा से मंडली बुलायी गयी थीं। मेले में आये लोगों ने रासलीला का आनंद उठाया। इस मोके पर एनबीसी हिन्दी न्यूज के न्यूज एडिटर पवन भार्गव और नेक्सन न्यूज के एडिटर इन चीफ विनय गोयल व उनकी टीम का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिये शाल और शील्ड दे कर सम्मान किया। इनका सम्मान पूर्व पार्षद अजीत चौधरी ने कियाा। इस मौके पर दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल पार्षद अजीत चौधरी और बीजेपी पार्षद वीर सिंह पंवार समेत अन्य गणमान्य लोगों का पगड़ी पहना कर स्वागत और सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति जीटीबी एन्क्लेव जनता फ्लैट्स के अध्यक्ष महेद्र सिंह शर्मा, सुमित कपूर और महासचिव और पत्रकार हरीश रावत ने किया। इस मौके पर भजन और हरियाणवी कृष्ण् लीला ने सबका मन मोह लिया। कृष्ण लीला को देख कर भक्तिभाव में डूब गये।