Home New Delhi केजरीवाल ने बीजेपी को दी ये चुनौती

केजरीवाल ने बीजेपी को दी ये चुनौती

0
केजरीवाल ने बीजेपी को दी ये चुनौती
CM Kejriwal takes Modi govt for ED raid on Delhi Govt. Ministers House

नयी दिल्ली।अगले साल दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में राजीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये जा रहे है। जहां एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार की उपलब्ध्यिों और योजनाओं का बखान हर जनसभा व प्रचार के दौरान कर रहे है वहीं भाजपा उन पर जनता के साथ धोखा करने की बात कह कर दिल्ली सरकार को विफल बता रही है। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की हिम्मत नहीं है कि वो दिल्ली में हिन्दू मुस्लिम की राजनति करे। क्योंकि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में काम कर राजनीतिक विमर्श की दिशा को बदल दिया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली के मतदाता और निवासी आम आदमी पार्टी को ही वोट करेंगे।

सदर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में ​हिन्दू मुस्लिम की राजनीति करने की हिम्मत नहीं है।  भाजपा की हिम्मत नहीं है कि वो दिल्ली में हिन्दू मुस्लिम की राजनति करे। क्योंकि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में काम कर राजनीतिक विमर्श की दिशा को बदल दिया है। हमारा पूरा ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य पर केन्द्रित कर रखा है। हमने भाजपा को स्वास्थ्य व शिक्षा पर बात करने के लिये बाध्य कर दिया है। केजरीवाल का कहना है कि उनकी नीतियों का दिल्लीवासियों ने लाभ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here