IMG-20191231-WA0461
Samajwadi Party organised Janeshwar Mishra 10th death aniversary

समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश ने छोटे लोहिया के नाम से विख्यात समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की दसवीं पुण्यतिथि पर काॅन्स्टीट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया में बुधवार को एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आर.एस. यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी विचारक होने के साथ-साथ राजनीतिक शुचिता, संघर्ष और वैचारिक प्रतिबद्धता के लिये जाने जाते हैं।

आर.एस. यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र अपने नाम के अनुरूप ‘जन ईश्वर’ थे और वह आजीवन समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिये संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि जनेश्वर का मानना था कि जिस व्यक्ति के विचार, आचरण व निष्काम कर्मयुक्त संघर्ष की जब तक समाज में आवश्यकता होगी, तब तक वह जीवित ही रहेगा, प्रासंगिक रहेगा।

इस मौके पर बोलते हुए जेएनयू के प्रोफेसर आनंद ने कहा कि आर.एस. यादव दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में समाजवाद की उम्मीदों का टिमटिमाता दिया हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा को मानने वाले लोग जाति-धर्म, गरीबी-अमीरी से ऊपर उठकर लोगों की मदद करते हैं।

इस मौके पर आचार्य येशी फुन्सोक, वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह, डाॅ भगवान सिंह, जितेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी डाॅ. सुनीलम, पूर्व मंत्री शंकर सुहेल, डाॅ. अंबुज, शंकर शरण तिवारी ने भी जनेश्वर मिश्र के व्यक्तित्व, उनकी राजनीति पर अपने उद्गार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here