
नयी दिल्ली। पांच जनवरी को जेएनयू विश्व विद्यालय परिसर और छात्रावास में पचास साठ लाठी उंडों से लैस गुंडों ने हिंसात्मक उत्पात मचाया था। इन गुंडों के साथ एक लड़की भी हाथ में उंडा लिये वीडियो में नजर आ रही है। वीडियो होने के बाद ही इस लड़की के बारे में जानकारी जुटाने के लिये पुलिस और समाचार चैनलों की कई टीम सक्रिय हो गयीं। इसी बीच एक टीवी समाचार चैनल ने यह दावा किया है कि वीडियो में दिखने लड़की का नाम कोमल शर्मा है। यह डीयू में सेकेंड ईयर की छात्रा है। अब इस लड़की की तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है। पुलिस ने अपनी छानबीन में टीवी चैनल के सिटंग आपरेशन के वीडियो को आधान बनाया है।
इससे पहले एक टीवी समाचार चैनल के स्टिंग आपरेशन में हिंसा करने वाली हमलावर लड़की की सच्चाई सामने आ गयी है। चैनल की सोशल इंन्वेसि्टगेटिव टीम ने अपनी जांच में पाया कि पांच जनवरी को जेनयू यूनिवर्सिटी में हिंसा व उत्पात मचाने वाले गुंडों के साथ कोमल शर्मा हाथों में डंडा लिये हिंसा कर रही थी। कोमला शर्मा ने कई सालों से सोशल मीडिया पर सारा वशिष्ठ के नाम से फेक आईडी बना रखी थी। वह एबीवीपी की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत थी।