दिल्ली सरकार के दास और स्टेनो कैडर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हमेशा दिल्ली के निवासिओं की बेहतरी के लिए काम किया हे और सरकार की हर योजना को सफल बनाने के लिए जी जान लगा कर काम किया हे | किन्तु दिल्ली सरकार का सेवा विभाग, जो कि कर्मचारी वेलफेयर के लिए बना हे , वह कर्मचारियों के हित में काम नहीं करता हे बल्कि उनको टालने कि कोशिश ज्यादा करता हे | दिल्ली सरकार के दास और स्टेनो कर्मचारियों में आज हताशा का माहौल हे क्योंकि उन्हें अपना भविष्य अँधेरे में डूबता दिख रहा हे|बार बार दिल्ली सरकार के सेवा विभाग को एसोसिएशन द्वारा रेप्रेसेंटेशन्स देने के बावजूद और ऊंच अधिकारियों से मुलाकात के बाद भी कुछ नहीं हो पा रहा हे| सेवा विभाग एसोसिएशन कि रेप्रेसेंटेशन्स को दबा कर रख देता हे और यहाँ तक कि डीओपीटी के पैटर्न को भी मानने को त्यार नहीं| दास और स्टेनो कैडर को गुलाम समझा जा रहा हे और उनको प्रमोशन के लिए तरसा रहा हे
कर्मचारियों ने एसोसिएशन के तत्वाधान में फरवरी 2019 में भी 5 दिन तक दिल्ली सचिवालय के सामने भूख हड़ताल की थी जिसमे हज़ारो की संख्या में हर वर्ग के कर्मचारीओ जिन में जूनियर असिस्टेंटस, सीनियर असिस्टेंट्स, असिस्टेंट सेक्शन अफसर, इंस्पेक्टर्स,सेक्शन ऑफिसर्स, तहसीलदारो, असिस्टेंट कमिश्नर्स, एक्साइज ऑफिसर्स, सब डिविशनल मजिस्ट्रेट्स, प्राइवेट सेक्रेटरीज, पर्सनल असिस्टेंट्स ने हज़ारो की संख्या में हिस्सा लिया था | 25 फरवरी 2019 को कर्मचारीओ ने एसोसिएशन के तत्वाधान में विधान सभा से राज निवास तक अपने जायज़ हक़ के लिए पद यात्रा निकालने का निर्णेय लिया था जिस में हिस्सा लेने के लिए हज़ारो की संख्या में कर्मचारी गण विधान सभा पहुंचे थे|परन्तु दिल्ली के मुख्य सचिव साहब के मीटिंग में जल्द ही समस्याओं का समाधान के निर्देश सेवा विभाग को देने के बाद पदयात्रा का निर्णेय कुछ समय के लिए वापिस ले लिया था |
परन्तु मुख्य सचिव, दिल्ली के मीटिंग में दिए हुए आश्वासन और निर्देश के 5 महीने बीत जाने के बाद भी सेवा विभाग अपनी सोच को नहीं बदला और दास और स्टेनो कैडर का हर काम अभी तक रुका हुआ हे| आज एसोसिएशन ने सेवा विभाग के इस टालू रवैये का विरोध दर्ज़ करवाया और सरकार से यह प्राथना की सेवा विभाग की प्रमुख विजिलेंस विभाग और डीएसएस बोर्ड में बहुत ही बिजी रहती हे इस कारण सेवा विभाग में समय नहीं दे पा रही हे इस लिए किसी और रचनातमक दृष्टिकोण वाले अधिकारी को सेवा विभाग में नियुक्त किया जाए जिस से की कर्मचारियो की समस्याओं का समाधान हो सके |