<!– wp:paragraph –>
<p>नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री और मेरी दादी इदिरा गांधी ने मुझे हमेशा सही दिशा और निर्देश दिये है। आज वो हमारे बीच नहीं है फिर भी उनका आशीर्वाद और बतायी गयी बातें मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे। 31 अक्टूबर 1984 में श्रीमती गांधी की नृशंस हत्या उनके ही अंग रक्षकों ने पीएम हाउस में कर दी थी। उनकी हत्या के बाद पूरे देश में उग्र व हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे। काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों की हत्या कर उनके घर बार लूट लिये थे बाद में उनको आग के हवाले कर दिया था। सांसद राहुल गांधी ने श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मेरी दादी के फौलादी इरादे और दूरदर्शिता आज मेरे जीवन को आगे बढ़ाने में मार्ग दर्शन व सहयोग करते है।
श्रीमती गांधी ने 1966 से 1977 तक तीन बार देश की बागडोर संभाली थी। 1980 में दोबारा वो पीएम बनीं। 1984 में पद पर रहते हुए उनके ही अंगरक्षकों ने गोलिया बरसा कर नृशंस हत्या कर दी थी। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डा. मनहोहन सिंह पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने श्रीमती
गांंधी को श्रद्धासुमन अपिर्त किये।