नयी दिल्ली। दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के अयोग्य विधायक कपिल मिश्रा ने भाजपा का दामन थामा था। उनको दिल्ली भाजपा के सांसद प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता भी दिलायी थी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंत्री विजय गोयल, नेता श्याम जाजू समेत अनेक नेता मौजूद थे। लेकिन भजनपुरा भाजपाइयों को कपिल मिश्रा का पार्टी में आना बिल्कुल भी नहीं सुहाया और उन्होंने मिश्रा का पुतला फूंक अपना रोष जताया है। कपिल मिश्रा के लिये तो वही कहावत हो गयी कि सिर मुंडाते ही ओले पड़ने लगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह वही नेता है जिसने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के बारे में काफी बुरा भला कहा था। आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर विधानसभा के विधायक बन कर विधानसभा के सदस्य बने थे कपिल मिश्रा। उन दिनों प्रचार के दौरान कपिल मिश्रा ने बीजेपी के सभी नेताओं समेत प्रधानमंत्री और अमित शाह की जमकर खिंचाई की थी। आज वहीं कपिल मिश्रा भाजपा में शामिल हो गये हैं। लोगों को गुस्सा इस बात पर आ रहा है कि इसी कपिल मिश्रा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी नहीं छोड़ा था। आज वही नेता बीजेपी में बड़ी शान से शामिल हुआ है। पार्टी के बड़े नेता उसका स्वागत कर रहे है। दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता व नेता न जाने कब से दरी बिछाते चले आ रहे हैं लेकिन उनको न तो टिकट मिलता है और न ही उचित सम्मान। बाहर से आने वाले नेताओं को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने के साथ उन्हें चुनाव में टिकट भी दे दिया जाता है।
दो दिन पहले पूर्व आप नेता और विधायक कपिल मिश्रा ने विधिवत भाजपा की सदस्यता ले ही ली। वैसे वो बिना सदस्यता लिये ही बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। दिल्ली भाजपा कार्यालय में मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर तिवारी ने यह कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कपिल पीएम मोदी की नीतियों और दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताये रास्ते पर चल कर पार्टी की सेवा करेंगे।
काफी समय से कपिल मिश्रा पार्टी और संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जहर उगल रहे थे। पार्टी उन पर कार्रवाई करने के लिये काफी समय से विचार कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। कपिल मिश्रा काफी समय से बीजेपी नेताओं के साथ सक्रिय दिख रहे थे। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार का प्रचार और जनसंपर्क किया था। पार्टी इन बातों को काफी समय से बर्दाश्त कर रही थी। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पीकर रामनिवास गोयल ने आप विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य घोषित कर दिया। इस कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर आम आदमी पार्टी पर हमला कर दिया। कपिल ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनहित की बातों को उठाया है। आम आदमी पार्टी मुझसे डर रही है यह जानकर खुशी हो रही है। आप न तो अदालत में टिक आयेगी और जनता के सामने।