नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान अपनी सरकार की उपलब्ध्यिों पर जानकारी देते हुए कहा कि मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वो अपनी एजूकेशन पालिसी और मॉडल के बारे में जनता को जानकारी दें, अगर जनता उनके माडल को पसंद करे तो हम भी उन्हे अपना समर्थन दे देंगे। इस बार को चुनाव दो पाटियों के बीच नहीं है। यह चुनाव दो विचार धाराओं का भी नहीं है। यह चुनाव आम आदमी और देश के हित को ध्यान में रख कर लड़ा जा रहा है।आम जनता के बच्चों के लिये हमने बहुत जतन कर एजूकेशन प्रणाली में सकारात्मक सुधार किये हैं। जिन्हें दिल्ली में रहने वाले लोगों ने काफी पसंद किया है। आज की तारीख में हर साल ढाई लाख बच्चे इंटर पास करके रोजगार की लाइन में खड़े हो जाते हैं। हमने अपने कार्यकाल में एजूकेशन के क्षेत्र में क्वालिटी पर काफी काम किया है। बीजेपी का मॉडल युवाओं को बेराजगारी की लाइन में खड़ा होने पर मजबूर करता है। हमारा एजूकेशनल मॉडल बच्चों को स्वाबलंबी बनाने के साथ देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक है।