भड़काउ बयान देने के मामले में चर्चित हैं बीजेपी नेता
लगभग एक माह से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा समाचारों में छाये रहे हैं। चर्चा में बने रहने के लिये वोे विवादास्पद नारे और भाषण देते रहते हैं जिससे चर्चा में बने रहते हैं। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के इस फायर ब्रांड नेता को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह कहा जा रहा है कि उन्हें फोन और सोशल मीडिया पर जान माल की धमकी मिल रही है। इसी बात पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस व्यवस्था में दो निजी सुरक्षा अधिकारी और चार सिपाही 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा उनके आवास पर भी चार सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे। दिलचस्प बात यह है कि गृहमंत्रालय को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुविधा दी गयी है या नहीं। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस ने अपने लेवल से बीजेपी नेता को सुरक्षा व्यवस्था दी है।
कपिल मिश्रा का नाम सबसे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में हेट स्पीच देने के मामले में चर्चा में आया था। उन्होंने सबसे पहले चुनाव प्रचार के दौरान एक ट्वीट किया कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। दिल्लीवासियों को पाकिस्तान को हराना है। इस ट्वीट पर चुनाव आयोग उनको नोटिस देते हुए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी। दूसरी बार कपिल मिश्रा का नाम उस वक्त चर्चा में जब उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान विवादित रैली निकाली जिसमें लोग यह नारे लगा रहे थे कि मोदी जी तुम लट्ठ बजाओ हम तुम्हारे साथ हैं। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा।
ताजा मामला 23 फरवरी का है जब उन्होंने जाफराबाद में लोगों को धमकाते हुए यह कहा कि तीन दिन के अंदर यहां की रोड खाली नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे और सड़क खाली करायेंगे तब हम पुलिस की भी नहीं सुनेंगे।