Home Breaking News Breaking Pandemic News-21 lac people may infected in India by Aug. 2020

Breaking Pandemic News-21 lac people may infected in India by Aug. 2020

0
Breaking Pandemic News-21 lac people may infected in India by Aug. 2020
PM modi said in Man Ki Baat we are very sorry for public unconvinience but it is very essential for Nation

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जुलाई तक भारत में 21 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो जाएंगे।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन ने ही मई में संक्रमितों की संख्या एक लाख पहुंचने का दावा किया था। यह सच हुआ।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में बॉयोस्टैटिस्टिक्स और महामारी रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी का कहना है कि भारत में संक्रमण के मामलों का बढ़ना अभी कम नहीं हुआ है, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर 13 दिन में दोगुने हो रहे हैं। ऐसे में सरकार का लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में ढील देना मुश्किलें बढ़ा सकता है।

मुखर्जी की टीम का अनुमान है कि भारत में जुलाई की शुरुआत तक 6,30,000 से 21 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

Saumitra Roy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here