jnu conf
JNUSu announced strike would be continue till hike fees and manual not revoke

नई दिल्ली। जेएनयू छात्रों ने मंगलवार को हॉस्टल की बढ़ी फीस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें छात्रों ने सरकार पर तंज कसते कहा कि अगर फिस कम नहीं की गई तो वो प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस दौरान छात्रों ने कहा कि हम 23 दिन से आंदोलन कर रहे है लेकिन हमारी बात नहीं मानी जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने हम सभी पर दो बार लाठी चार्ज की जिसमें कई छात्र घायल हुए लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की न ही एंबुलेंस भेजी गई। जबकि पुलिस के पुरुष कर्मचारियों द्वारा छात्राओं को पकड़ा जा रहा था। पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष को भी हिरासत में लिया और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाने के बजाय इधर उधर घुमाते रहे।
कॉन्फ्रेंस में छात्रों ने बताया कि मंत्रालय द्वारा जिस कमेटी का गठन किया गया उसने हमसे मिलने से मना कर दिया। आइशी घोष ने कहा कि जब वीसी हमसे बात ही नहीं करना चाहते तो हम आंदोलन क्यों बंद करें। छात्रों ने कहा कि वीसी को इस्तीफा देना चाहिए और हम पुलिस से डर कर प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here