दिल्ली। आजकल नोबल पुरस्कार विजेता प्रो.अभिजीत बनर्जी को लेकर मीडिया में काफी चर्चा है। रोज उनके बयानों के बारे में लोग चर्चा करते हैं। उन्होंने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और व्यवस्था की भी आलोचना की है। ऐसे में मंगलार को उनकी और मोदी के बीच मुलाकात होना लोगों को उत्सुक बना रहा है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रो.अभिजीत बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कोई विवादित बयान नहीं दूंगा। पीएम ने मुझे सावधान किया है। प्रो.अभिजीत बनर्जी ने आगे कहा कि श्री मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा कि यह मीडिया आपके एण्टी मोदी बयानों के साथ आपको खूब दिखाती है। आप लोग ध्यान रखें क्योंकि मोदी जी आपके न्यूज चैनल खूब ध्यान से देख रहे है इतना ही नहीं वो आपको भी देख रहे हैं। वो मीडिया की मंशा खूब अच्छी तरह समझते हैं।
मालूम हो कि प्रो.अभिजीत बनर्जी ने कुछ दिनों पहले भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कई बयान भी दिये थे। उन्होंने इशारों ही इशारों में मोदी सरकार आलोचना की गयी है। इस मुलाकात के बाद मोदी ने अपने आफिशियल हैंडिल से ट्वीट किया कि नोबल पुरस्कार विजेता प्रो.अभिजीत बनर्जी से शानदार बैठक में अनेक विषयों पर स्वस्थ चर्चा हुई। मानव सशक्तिकरण के प्रति उनका जुनून साफ नजर आया। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।