kejriwal_bus
Kejriwal travelled in DTC bus to talk Female passengers asked about free travel in DTC Bus

नयी दिल्ली। भाई दूज पर दिल्ली सरकार ने डीटीसी की यात्रा लड़कियों और महिलाओं के लिये फ्री कर दी है। उन्होंने इस योजना के बारे में लोगों की राय जानने के लिये खुद डीटीसी की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने सीधे सीधे बस में सफर कर रहे लोगों और महिलाओं से राय जानी

इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अगल विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें जीत रहे है। इस सरकार में जनता काफी खुश है। अगली बार सरकार बनी तो बुजुर्गों आ्रैर छात्रों को इसका फायदा देंगे। मेट्रो में इस योजना को लागू करने में समय लग रहा है। मेरा मकसद जनता के लिये काम करना है। जनता खुश है तो मैं खुश हूं। जनता खुश है तो आगामी चुनाव में सीटें भी जायेंगी। बस में सफर कर रही महिलाओं से बात की और पूछा इस कदम से आपको फायदा हो रहा है तो विपक्ष विरोध क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा उनकी योजनाओं से जनता को फायदा हो रहा है पहले जो पैसा भ्रष्टाचार में जाता था अब वो जतना की भलाई में लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here