shivlekh
TV child artist Shivlekh has died in road accdent in Raipur Chhatisgarh

नयी दिल्ली। बाल कलाकार शिवलेख सिंह की कार ऐक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गयी है। उनके साथ उनके माता पिता भी कार में सवार थे। वो भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मां लेखा सिंह की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है। पिता नवीन सिंह भी हादसे में घायल हुए हैं। उनका भी रायपुर के अस्पताल में इलाज चह रहा है। शिवलेख् ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वो अपने परिवार के साथ एक इंटरव्यू के लिये रायपुर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार को रायपुर के दरसवा इलाके के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक चालक हादसा होने के बाद वहां से फरार हो गया है। पुलिस उसे पकड़ने के लिये तलाश में जुटी है।
14 साल के शिवलेख ने अपने टीवी कॅरियर की शुरुआत ससुराल सिमर का से की थी। इसके अलावा शिवलेख ने संकटमोचक हनुमान और बालवीर जैसे टीवी सीरियल्स में अपनी प्रतिभा को दिखाया था। उनका आखिरी टीवी शो केसरी नंदन था। शिवलेख पिछले दस साल से अपने माता पिता के साथ मुंबई में रह रहे थे। नवीन सिंह मूलत: छत्तीसगढ़ के जांजीगिर चंपा के रहने वाले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here