hodzilla 2
Godzilla 2 release in India Audiance give the big hands

हालिवुड ने हमेशा से ही दर्शकों के लिये ऐसा कुछ पेश किया है जिससे भारतीय दर्शक हैरान हो जाते हैं। दर्शक स्क्रीन पर आंखे फाड़े देखते रहते हैंं गॉडजिला 2 भी भारतीय दर्शकों को हैरान और मनोरंजन करने में सफल होने जा रही है। दो दिनों में ही इस फिल्म ने 5.5 करोड़ का बिजनेस किया है।
स्टार कास्ट—काइल चांडलर, वेरा फरमिगा, मिली बॉबी ब्राउन, चाल्र्स डांस, थामस मिडिलडिच।
डाइरेक्टर— माइकल डोहिरिटी।
फिल्म की मैरिट—फिल्म की शुरुआत में ही स्टूडियो की ओर से यह चेतावनी दी जाती है कि इसे गॉडजिला बनाम कांग से जोड़ कर नही देखा जाना चाहिये। यह फिल्म का पाजिटिव प्वाइंट हो सकता है।
फिल्म की डिमैरिट—फिल्म प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के लिये 200 मिलियन अमेरिकी डालर खर्च किये ये इस फिल्म के लिये निगेटिव प्वाइंट हो सकता है। फिल्म को देखते समय कुछ दर्शक सो भी सकते हैं।
फिल्म को देखें या नहीं— अगर आप गॉडजिला बनाम कांग जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं इस फिल्म को देखने की जरूरत नहीं है। आपको इस फिल्म में कुछ भी नया देखने को नहीं मिलने वाला है।
फिल्म की कहानी—फिल्म की शुरुआत में यह दिखाया गया कि 2014 में गॉडजिला के अटैक में रोशेल की फैमिली में कितना बदलाव आ जाता है। डा.एम्मा एक ऐसी मशीन पर काम कर रहे हैं जिसके जरिये वो मानस्टर्स पर नियंत्रण करने में सफल हो सकते हैं। दरअसल यह मान्स्टर को कन्ट्रोल करने वाला एक रिमोट करने वाला एक उपकरण होता है।
एम्मा मोनार्क नाम की एक संस्था केे लिये काम कर रहे हैं जो संसार मे पाये जाने वाले गॉडजिला और उन जैसे प्राणियों को बचाने का काम करती है। अगर कोई इन प्राणियों को नुकसान पहुंचाने का की कोशिश करता है मोनार्क उन्हें ऐसा करने से रोकती है। मोनार्क का मानना है कि सभी गॉडजिला या टाइटंस बुर नहीं होते हैं। यह भी माना जाता है कि बहुत समय पहले मानव और गॉ​डजिला सब मिलकर साथ रहते थे। समय बीतने के साथ वो अलग अलग हो गये। इस फिल्म में एक अच्छा और एक बुरा टाइटन है फिल्म में दोनों की रोमांचक लड़ाई दिखायी गयी है।
परफार्मेंस—फिल्म में कोई भी कलाकार ढीली स्क्रिप्टि की वजह से अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाता है। काइल चांडलर अपने बेटे के गम में दिखाया गया है लेकिन वो इस फिल्म में कुछ खास करने में सफल नहीं हुए है। वेरा फारमिगा ने अपनी भूमिका के साथ काफी मेहनत की है इसमें वो किसी हद तक सफल भी हुई हैं। मिली बॉबी का इस फिल्म में कोई खास काम नहीं रहा है उसकी फेम को भुनाने की कोशिश की गयी है।
डाइरेक्शन, म्यूजिक— माइकेल का डाइरेक्शन गॉडजिला को दर्शकों के सामने कुछ खास नहीं कर सका है। मूवी के अनेक सीन में यह समझ में नहीं आता हे कि निर्देशक क्या कहना चाहता है। इतने बड़े बजट की फिल्म मे दर्शक कुछ और ही उम्मीद कर रहा था। इससे उसे निराशा ही हाथ लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here