Happu-Singh
Multitalented comedy actor Happu singh urf Yogesh tripathi with his wife Sapna and only son

पिछले तीन चार से टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में दारोगा हप्पू सिंह का किरदार लोगों के बीच खासा चर्चा में रहा है। हप्पू सिंह की विशेष यूपी की भाषा और उनके संवाद अदायगी ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। हप्पू सिंह जिन खासियतों से चर्चा में हैं एक उनकी तोंद है और दूसरी उनकी न्यौछावर लेने की कला। टीवी स्क्रीन पर जैसे हप्पू सिंह नजर आते हैं लोगों के चेहरे पर गहरी मुस्कराहट आ जाती है। भाभी जी घर पर हैं सीरियल में हप्पू सिंह का किरदार एक घूसखोर और ढीलेढाले दारोगा ​की है। वो हमेशा सामने वाले से अपनी प्रेग्नेंट बीवी और नौ नौ ठैयां बच्चों का रोना रोते दिखते है। उनकी प्रतिभा और लोकप्रियता को देखते हुए एण्ड टीवी चैनल वालों ने एक नया कॉमेडी सीरियल हप्पू की उल्टन पल्टन शुरू कर दिया है। यह सीरियल भी दर्शकों का मनोरंजन करने में काफी होता जा रहा है। इस शो में उनकी बीवी तो दिखाई गयी हैं लेकिन वो प्रेग्नेंट नहीं हैं जिसका वो भाभी जी घर पर हैं अक्सर जिक्र करते है। सब टीवी पर दिखाये जा रहे शो जीजा छत पर हैं में भी हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी का छोटा सा रोल छोट हज्जाम का था। लेकिन बाद में उन्होंने उस शो से अपने को अलग कर लिया है। हप्पू सिंह के किरदार से नेशनल लाइम लाइट में आने से पहले उन्होंने सब टीवी पर आने वाले शो एफआईआर से अपना सफर शुरू किया था।

38 साल के हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी यूपी के राठ जिले के रहने वाले हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से योगेश ने पढ़ाई की है। उन्हें को अभिनय और ड्रामा का काफी शौक रहा सो वो राठ से लखनउ आ गये और वहां आकर अपना अभिनय का शौक भी पूरा करने लगे। उनके घर के अन्य सदस्य शिक्षण क्षेत्र में है। उनका शौक घर पर खाना बनाना और फिल्में देखना है। उनकी फेवरिट ऐक्ट्रैस काजोल और ऐक्टर आमिर खान है। शो में नौ नौ ठैयां बच्चों का रोना रोने वाले हप्पू उर्फ योगेश के एक बेटा है। योगेश त्रिपाठी की रीयल वाइफ का नाम सपना त्रिपाठी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here