मूवी कास्ट—जेम्स मकॉए, जेनिफर लारेंस, सोफी टर्नर, निकोलस हॉट, माइकल फासबेंडर टॉय शेरिडन, एलेक्जेंड्रा शिप, कोडी स्मिथ मैक्फी? जेसिका शेरेटन। डाइरेक्टर साइमन किन्बर्ग।
ईद के मौके पर दो ब्लॉक बस्टर फिल्में रिलीज हुईं। उनमें सलमान खान प्रोडक्शन की भारत और दूसरी हॉलिवुड की मूवी एक्समैन डार्क फीनिक्स। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने सिर आंखों पर रखा। सलमान की फिल्म भारत को दर्शकों ने जी भर का ईदी दी। हॉलिवुड मूवीज मे सुपर हीरोज पर तो काफी समय से मूवी बनती आ रही हैं। लेकिन अब फिमेल सुपर हीरो पर भी उनका विश्वास होता जा रहा है। मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिमेल सुपरहीरो फिल्म कैप्टन मार्वेल के बाद दो दशक के बाद 2000 में शुरू हुई।
ऐक्समैन सिरीज की हालिया फिल्म डार्क फोनिक्स 5 जून को रिलीज हुई। इस में फिमेल सुपरहीरो जीन ग्रे को ही सेंटर में रखा गया है। इस फिल्म के शुरूआत में ही एक डायलॉग बोला गया है। रेवेन उर्फ मिस्टिक के किरदार में जेनेफर लारेंस कहती हैं कि हर बार टीम को औरतें ही बचाती हैं इसलिये इसका नाम बदलकर ऐक्सविमेन कर देना चाहिये।
मूवी की कहानी सत्तर के दशक से शुरू होती है जहां अदृश्य शक्तियों के चलते जीन ग्रे से कई वस्तुएं टूट जाती हैं और उन्हीं हादसों में वो अपने मां बाप खो देती है। बाद में एक्समैन टीम बनाने वाले प्रोफेसर चाल्र्स जेवियर का किरदार निभा रहे जेम्स मकाए ग्रे को अपनी टीम का मेंबर बना लेते हैं। जब कहानी 90 के दशक में पहुंचती है जहां जवान जीन ग्रे का रोल सोफी टर्नर एक्समैन टीम की रेवेन, हैंक, स्काट, स्ट्राम और कर्ट के साथ एक स्पेस मिशन पर जाती है जहां उसको कॉस्मिक फोर्स से टकराना पड़ता है। लेकिन ऐसे में उसकी पावर इतनी बढ़ जाती है कि वो उस पर कंट्रोल नहीं कर पाती है। वह अपने आस पास और करीबी लोगों के लिये खतरा बन जाती है। ऐसे में एरिक उर्फ मैग्नेटो भी उसे पनाह नहीं देता है। उसी समय उसकी मुलाकात एलियन म्यूटेंट से होती है जो जीन की शक्तियों का इस्तेमाल कर पूरी दुनिया पर कब्जा करना चाहती है।