पिछले साल से एण्ड टीवी पर आने वाले हास्य धारावाहिक हप्पू सिंह की उल्टन
पल्टन दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस टैलिसीरियल की कहानी मुख्य
किरदार हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी के इर्द गिर्द ही घूमती है। लेकिन
इस टीवी सीरियल की पूरी कास्ट ही अपने रोल के साथ जस्टीफाई कर रही है।
बेनी का किरदार निभा रहे विश्वनाथ चटर्जी एक मंझे हुए ऐक्टर हैं जो टीवी
के अलावा फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। विश्वनाथ
ने दो हिन्दी फिल्मों लुका छुपी और धड़क जैसी फिल्मों में काम किया है।
धड़क मूवी में हीरो के मामा का रोल किया है।
बेनी प्रसाद एलएलबी फ्राम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भी एक किरदार है जो हप्पू
सिंह का लंगोटिया यार है जो उनके दुख सुख और परेशानियों में खड़ा रहता
है। वैसे तो हप्पू सिंह की लाइफ में समस्याएं हमेशा मुंह बाये रहती हैं।
उनमें उनके परम मित्र बेनी हमेशा साथ रहते हैं। भले ही इसके बदले उन्हें
अम्मा जी के थप्पड़ खाने पड़ते हैं। बेनी यह सब हप्पू की साली बिमलेश के
लिये सहा करते हैं। बिमलेश के लिये ये कभी हप्पू के बच्चों की ज्यादिती
सहते हैं तो कभी राजेश की जली कटी भी सुनने को तैयार रहते हैं। हप्पू
सिंह की उल्टन पल्टन में बेनी का एक ही टारगेट है कि किसी तरह राजेश अपनी
बहन बिमलेश से उनकी शादी करवा दे। लेकिन न तो राजेश उनकी बात पर कान धरती
है और न ही हप्पू सिंह।
विश्वनाथ चटर्जी ने एक सधे और मंझे हुए ऐक्टर की तरह बेनी प्रसाद के रोल
में दर्शकों को लुभाया है। कोई भी एपिसोड ऐसा नहीं होता है जब हप्पू को
बेनी के बिना दिखाया गया है। बेनी का रोल हप्पू के किरदार से किसी भी
सूरत में नहीं माना जा सकता है। बेनी ने हास्य कलाकार के रूप में अपनी
प्रतिभा को खूब निखारा है।