आजकल रणबीर सिंह हिन्दी फिल्म जगत के सफलतम हीरो में शुमार हैं। एक के बाद एक सुपर हिट फिल्म देने वाले बालिवुड स्टार रणबीर सिंह ने अब मन बना लिया है कि वो करण जौहर और भंसाली कैंप से निकल कर दूसरे बड़े निर्माताओं के साथ करेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने नामी गिरामी फिल्म निर्माता के साथ मेलजोल बढ़ायी है। रणबीर की आगामी फिल्म में दो अभिनेत्रियां नजर आ सकती हैं। इनमें एक नामचाीन टीवी ऐक्ट्रैस हो सकती है। संतोषी इस फिल्म के लिये किसी नये चेहरे की तलाश में इस फिल्म के निर्माता राजकुमार संतोषी हो सकते हैं। यह फिल्म अंदाज अपना अपना की रीमेक हो सकती है।
2018 में रणबीर की पद्मावत, सिंबा जैसी फिल्में दीं। इन फिल्मों ने बाक्स आफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया। कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। 2019 की भी शुरुआत गली बाय जैसी सुपरहिट फिल्म से हुई हैं।
2018 में रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ और ‘सिंबा’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी थी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉड्स तोड़ दिए थे। 2019 की भी शुरूआत इस एक्टर के लिए धमाकेदार रही। साल के शुरू में ही उन्होंने ‘गली बॉय’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी। लेकिन रणवीर की ये सफलता यहीं नहीं रूकने वाली है। आने वाले साल में ये ’83’ और ‘तख्त’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले है। इनकी इसी बड़ी फिल्मों की लिस्ट में एक और फेमस डायरेक्टर की फिल्म शामिल होने वाली है।