टीवी और फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं श्रुति उल्फत
स्टार भारत पर आने वाले निमकी विधायक टीवी सीरियल में दो महिलाएं ही छायी रही हैं। एक मेन लीड रोल में नमकीन कुमारी उर्फ निमकी और दूसरी पूर्व सीएम गंगा देवी। लेकिन जहां पूरा धारावाहिक निमकी यानि भूमिका गुरंग के आस पास ही घूमती दिखी। लेकिन सीरियल में एक और प्रभावशाली किरदार गंगा देवी ने भी सीरियल में जम कर दिखाया गया है। गंगा देवी का प्रभावशाली व्यक्तित्व, उनके हाव भाव, भाव भंगिमा और डायलाग डिलीवरी ने दर्शकों पर अपना प्रभाव डाला है। उनके स्क्रीन पर आते ही दर्शकों के दिमाग की घंटी बज उठती थी। दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाते कि गंगा देवी निमकी को फंसाने के लिये कौन सी साजिश रचने जा रही है। यह कहना गलत न होगा कि गंगा देवी का किरदार किसी भी हालत में निमकी विधायक कमतर नहीं था।
आपके बताते हैं कि गंगा देवी का प्रभावशाली किरदार अनुभवी ऐक्ट्रैस श्रुति उल्फत बॉलिवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। श्रुति ने राज, ऐतबार और ये है मुंबई मेरी जान में अभिनय की छाप छोड़ी है। इसके अलावा श्रुति ने टीवी के अनेक सीरियल और रियल्टी शो किये हैं जिनमे थोड़ा है थोड़े की जरूरत, दिल है कि मानता नहीं, मुमकिन, नागिन, चट्टान, आओ बहन चुगली करें, अचानक, चलती का नाम अंत्याक्षरी, मैक्स टॉप टेन, श्रीमान श्रीमती और ससुराल गेंदा फूल हैं जिनमे उनका अभिनय सराहा गया है। इसके अलावा उन्होंने डीडी पर स्त्री शक्ति कार्यक्रम की एंकर भी किया है।