Home Bollywood Why Poonam Pandey die-क्यों पूनम पांडे ने सारी हदें तोड़ी

Why Poonam Pandey die-क्यों पूनम पांडे ने सारी हदें तोड़ी

0
Why Poonam Pandey die-क्यों पूनम पांडे ने सारी हदें तोड़ी
Bollywood Actress & Model Poonam Pandey died on 2 nd feb. She was suffeering serious diease servicle

#Bollywood# Indian Movie world# Entertainment# Acress Cum Model# Death of Poonam Pandey# TV Shows# Movie Nasha# TV Show Lockup#

जानिये पूनम पांडे की मौत के कारण

कहते हैं कि कुछ लोग कम समय में ही अपनी छाप और पहचान छोड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल बॉलिवुड का है जहां कुछ कलाकार अपनी प्रतिभा और कला के कारण अमर हो जाते हैं तो कुछ लोग बपनी निराली जीवन शैली और विवादों के लिये पहचान बना लेते हैं। उन्ही एक मॉडल और ऐक्ट्रेस पूनम पांडे थीं। जो अपने अभिनय से कुछ खास नहीं पहचान बना पायीं। लेकिन उनके कारनामों की वजह से लोग उन्हें जरूर जानत है। अफसोस की बात यह है कि वो 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुकी है।

हमारे लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार साथी प्रेमेंद्र श्रीवास्तव ने अपने लेख में पूनम पांडे के बारे में खासी जानकारी दी है। उन्​होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल कर श्रद्धांजलि दी है। उनके पोस्ट से​ मिली जानकारी साझा कर रहा हूं। मीडिया में सदैव सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे का 32 वर्ष की अल्प आयु में निधन हो गया। उन्हें सर्वाइकल कैंसर था। उनके ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है। पूनम पांडे के निधन की खबर ने प्रशंसकों शॉक्ड हैं। पूनम पांडे के मैनेजर ने बताया कि एक फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

मैनेजर निकिता शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक प्रेस रिलीज पोस्ट कर बताया कि पूनम ने अंतिम सांस अपने गृहनगर कानपुर में थीं। पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान साझा किया गया है। कहा जा रहा है कि अपनी बीमारी का पता उन्हें हाल ही में लगा था और वह सर्वाइकल कैंसर की चौथीं स्टेज पर थीं। टीम की तरफ से एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘यह सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है।

पति पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

पूनम पांडे ने तीन साल तक डेट करने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से साल 2020 में शादी की थी। हालांकि, एक्ट्रेस की शादी एक महीना भी नहीं चल पाई। गोवा में हनीमून के दौरान पूनम पांडे ने पति के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करा दिया। पूनम ने दावा किया कि सैम बॉम्बे ने उनका यौन उत्पीड़न किया और इसके बाद उन्हें अंजाम भुगतने के लिए धमकाया भी।

जहन्नुम बन गई पूनम की जिंदगी

पूनम पांडे ने बताया कि कुछ दिनों बाद उनके पर्सनल नंबर पर अनजान लोगों के फोन आने लगे। इन सबसे पूनम इतना परेशान हो गई थीं कि कुछ महीनों के लिए देश छोड़ दिया था। पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि राज के साथ काम करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। जब उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया था, तो उन्हें उनका भुगतान भी नहीं दिया। इसके अलावा उनके पर्सनल अकाउंट्स हैक लिए गए और उनकी प्राइवेसी की धज्जियां उड़ा दी गईं।

नशा फिल्म से बॉलिवुड में किया था डैब्यू

पूनम पांडे ने साल 2013 में फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आपको बता दें कि पूनम पांडे एक पॉपुलर मॉडल थीं। उनकी लोकप्रियता तब आसमान छू गई जब उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो संदेश में वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी। अपने दुस्साहसिक दावे के साथ, यह पहली बार था जब उसने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपना ध्यान आकर्षित किया।

पूनम लॉकअप में बतौर कंटस्टेंट थीं

वर्कफ्रंट की बात करें तो पूनम को आखिरी बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए ‘लॉकअप’ के पहले सीजन में देखा गया था। हालांकि, वह शो नहीं जीत सकीं, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों का विस्तार किया। एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘लॉकअप’ का पहला सीजन स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता था। जिसने हाल ही में बिग बॉस शो को भी जीता है।

क्रिकेट के ग्राउन्ड में बिना कपड़ों रेस लगाने की बात

अपने को चर्चा में बनाने के लिये पूनम तरह तरह के हथकंडे अपनाती थीं। चर्चा ​है कि एक बार उसने बीसीसीआई से टीम इंडिया के खिलाडियों के साथ रात बिताने की अनुमति मांगी थी। उनकी मानें तो इससे युवा खिलाडियों का खेल पर ज्यादा फोकस रहगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here