
#PM Modi# INDIA Alliance# Cong. MP Rahul Gandhi# Gautam Adani Scam# Financial Times# The Gaurdian Reports# INDIA Alliance Meeting#
भाजपा से निपटने को इंडिया चाक—चौबंद
पिछले दो माह से लगातार पीएम मोदी बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं। इंडिया गठबंधन का उन पर खासा प्रभाव देखा जा रहा है। वो कहीं भी जाते हैं वहां वो गठबंधन और उसके नेताओं को निशाने पर रख रहे हैं। कभी इडिया को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जोड़ते हैं तो कभी उसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते है। जिसने भारत को व्यापारी बन कर लूटा था। इतना ही नहीं इस बात को भी प्रचारित कर रहे हैं कि सब चोर भ्रष्टाचारी नेता अपनी खाल बचाने को इंडिया में शामिल हुए है। कानून की पकड़ से कोई बच न पायेगा। सभी नेताओं को घमंड हो गया है इसीलिये घमंडिया गठबंधन बनाया है। लेकिन ये सब कर वो इस गठबंधन को खुद प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं।

दरअसल अब पीएम मोदी को अपनी सत्ता जाती दिख रही है यही वजह है कि वो जो भी फैसला लेते हैं वो उनके लिये नया सिर र्दद साबित हो रहा है। उन्होंने यह तय किया कि वो देश में यूनिफार्म सिविल बिल लायेंगे। लेकिन उनकी हिम्मत नही पड़ रही है कि संसद में उसे पेश कर सकें। उनकी पार्टी में ही इसको लेकर मतभेद है। दूसरा वो भारत को हिन्दू राष्ट्र ऐलान करने की तैयारी भी कर रहे हैं कि उस पर भी एक राय नहीं बन पा रही है। ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के भरोसे वो अब बैठे नहीं रह सकते है।
मुंबई में इंडिया गठबंधन ने किये अहम् ऐलान
31 अगस्त और एक सितंबर को मीटिंग के समापन पर कुछ खास ऐलान किये। इसके साथ गठबंधन के सभी दिग्गज नेताओं ने साझा प्रेसवार्ता में अपने अपने विचार रखे। बिहार के सीएम नितीश कुमार ने यह कह कर हैरान कर दिया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो मीडिया की गुलामी खत्म की जायेगी। आने वालेे समय में पत्रकार निष्पक्ष रूप से काम कर सकेंगे। उन पर सरकार का कोई दबाव नहीं रहेगा। आज के समय में मीडिया और संस्थानों के मालिक दोनों ही बंधुआ हो गये हैंं।
मालिक और पत्रकार सत्ता के आगे दुम हिला रहे
सत्ता के दबाव में वो विपक्ष की बात को रखने में असमर्थ हैं। सत्ता के आगे कमर झुकाने वाले पत्रकार और मालिकों को हमारी सरकार में तन कर सीना ठोक कर काम करने का मौका मिलेगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब मीटिंग करने का वक्त नहीं है। अब ऐक्शन का समय आ गया है। मैं राहुल गांधी जी को आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी और एनडीए को जवाबी टक्कर देते हुए इंडिया की सरकार आगामी आम चुनाव में बनानी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने विशेष सत्र बुलाने का निश्चिय किया है लेकिन इससे पहले उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कोई सलाह मश्वरा नहीं किया ये उनकी तानाशाही का ताजा मामला है। हम इसी ताना शाही के खात्मे के लिये एकजुट हुए है। ये सरकार देश के सौहार्द और एकजुटता को जड़ से खत्म् करना चाहती है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सब एकजुट हो रहे हैं ये काफी खुशी की बात है। हमें इस बात नहीं भूलना चाहिये कि हमारा मुकाबला देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से है जेा हमारी एकता तो तोड़ने के लिये किसी भी हद तक गिर सकती है। इस बात को हम सभी को एक जुट रहना है।
राहुल गांधी ने मीटिंग की सफलता पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एकजुट हो कर आम चुनाव लड़ते हैं तो पीएम मोदी और भाजपा को आसानी से हरा सकते हैं। देश के हालात सुधारने के लिये हम सभी लोग इंडिया गठबंधन के बैनर तले इकट्ठा हुए हैं।
इंडिया गठबंधन का खौफ मोदी के सिर चढ़ा
इस गठबंधन का ही खौफ है कि वो रात दिन इसी के बारे में सोचते रहते हैं इस कारण वो रात में चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। उनका प्रयास है कि किसी तरह इंडिया गठबंधन में दरार पड़े इसलिये गोदी मीडिया कुछ न कुछ बेसिरपैर के मुद्दे चलवाते रहते हैं कि नितीश कुमार इस गठबंधन से जल्द ही किनारा कर एनडीए में जुडने वाले हैं। कभी यह दुष्प्रचार किया जाता है कि एनसीपी चीफ शरद पवार जल्द ही इंडिया को बाय बाय कर एनडीए में शामिल होने वाले हैं। लेकिन इंडिया गठबंधन की तीन बैठकें हुई हैं गठबंधन दिन ब दिन मजबूत हो कर सही दिशा में जाता दिख रहा है। ये भी भाजपा व मोदी के लिये सिर दर्द बनता जा रहा है।