नए नियम के अंतर्गत 17 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार तक शहर के समस्त जिम सुबह से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। बाकी व्यवस्था पूर्ववत रहेगी।
सोमवार से शुक्रवार तक सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी
शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वाराणसी में कुल कोरोना से पॉजिटिव केसेस में यदि प्रोफेशन वार आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लोग व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। लगभग 50% पॉजिटिव लोग केवल व्यापारी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। यह साबित करता है कि जो दुकानदार अथवा अन्य प्रकार के व्यापार से जुड़े हुए लोग ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं उन्हें कोरोना होने की संभावना सबसे ज्यादा है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होना तथा मास्क ना लगाना भी इसकी एक बड़ी वजह है। यह आंकड़ा यह साबित करने के लिए काफी है कि मार्केट अथवा दुकानों में जरा भी लापरवाही हुई तो कोरोना के केस तत्काल बढ़ जाएंगे। शहर के लंका, कैंट, सिगरा, मंडुवाडीह, भेलूपुर थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से ऐसे केस में बढ़ोतरी हुई है तथा व्यापारिक समूह में भी इसी क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं।
त्यु का डाटा देखें तो 74 में से 32 जो लगभग 40% है वह भी व्यापारिक समुदाय से हुई हैं। इसलिए व्यापारिक समुदाय को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को हल्के में ना लें।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से विशेष अनुरोध है कि सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें, मार्केट में छोटी-छोटी कमेटी बनाकर रोटेशन से पूरे अनुशासन का पालन करवाएं तथा जो अनुशासन का पालन ना करें उनकी दुकान बंद करवाएं। सभी व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया गया था कि कोई भी व्यापारी, दुकानदार अथवा व्यापारी प्रवृत्ति से जुड़े हुए लोग जिनको ब्लड प्रेशर, शुगर की समस्या हो अथवा जिनके पूर्व में हार्ट, किडनी, फेफड़े अथवा कैंसर आदि की बीमारी रही हो वे लोग प्रशासन के द्वारा जारी किए गए प्रारूप में अपनी पूरी डिटेल फीड करवा दें।
ना
Vijay Singh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here