अंकिता के साथ जिस फ्लैट में रहते थे सुशांत, उसकी ईएमआई सुशांत के खाते से जा रही थी


सुशांत सिंह राजपूत की बांद्रा स्थित फ्लैट में हुई मौत इस वक्त जांच एजेंसियों के लिए एक पहेली बनी हुई है। सुशांत का शव उनके फ्लैट के अंदर लटका हुआ मिला था। इस बीच, सुशांत मामलों की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को कई ऐसे अहम दस्तावेज और सुराग हाथ लग रहे हैं, जिसे केस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशलय के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिस फ्लैट में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत रहते थे उसकी ईएमआई सुशांत के बैंक खाते से जा रही थी। यह फ्लैस सुशांत सिंह राजपूत के नाम से रजिस्टर्ड है।

इसके साथ ही, रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सुशांत के बैंक खाते से करीब 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे। हालांकि, उन पैसों को कहां खर्च किया गया या फिर किसे प्राप्त हुआ, इसका विवरण अभी तक नहीं मिला है।

यह बताया जा रहा है कि एजेंसी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुशांत के अलावा उनके क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कौन किया करता था। मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ईडी को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि रिया चक्रवर्ती के बैंक खाते में कोई बड़ी राशि ट्रांसफर की हुई है।

गौरतलब है कि बीते 25 जुलाई को, सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थान में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने रिया के खिलाफ अपने बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने और उसके बैंक खातों से पैसे निकालने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद ईडी ने एक एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here