Home Breaking News अंबेडकर नगर: तबादले के बाद धूमधाम से विदाई जुलूस निकालने वाले दारोगा निलंबित, जांच के आदेश

अंबेडकर नगर: तबादले के बाद धूमधाम से विदाई जुलूस निकालने वाले दारोगा निलंबित, जांच के आदेश

0
अंबेडकर नगर: तबादले के बाद धूमधाम से विदाई जुलूस निकालने वाले दारोगा निलंबित, जांच के आदेश

[ad_1]

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में इंस्पेक्टर मनोज सिंह को अपनी विदाई का जुलूस निकालना महंगा पड़ गया है. पुलिस अधीक्षक ने मनोज सिंह को निलंबित कर दिया है. जुलूस में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

लखनऊ, एजेंसी। अंबेडकर नगर जिले में तबादले के बाद विदाई जुलूस निकालना एक थानाध्यक्ष को मंहगा पड़ गया. जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ सामाजिक दूरी उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश भी दिया है.

अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, ‘एक वीडियो देखा जिसमें इंस्पेक्टर अपने तबादले के बाद वाहनों के लंबे काफिले के साथ जा रहे थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और उनके साथ जो अन्य पुलिसकर्मी इस विदाई जुलूस में शामिल थे उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है. मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिये गये हैं.’

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक को इस मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिये गये हैं. इस मामले में सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा गया है. गुरूवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा गया कि अंबेडकर नगर के बसखारी पुलिस स्टेशन से जैतपुर पुलिस स्टेशन में तबादला होने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को धूमधाम से विदाई दी गयी थी.

सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष के इस शानदार विदाई समारोह का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो में थानाध्यक्ष फूलों से लदी एक खुली जीप में बैठे थे और उनके पीछे वाहनों का एक लंबा काफिला था जिसमें शामिल लोग न तो मास्क लगाये हुये थे और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया था.

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती का दावा कर लाखों ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जांच में STF की ली जाएगी मदद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here