अपनी एनिमेटेड फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन बोले- जिंदगी आइसक्रीम है…


बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की झलकियों को अपने प्रशंसकों संग साझा करने के साथ ही वह इस मंच पर कई बार कुछ प्रेरक बातें भी बताते नजर आते हैं। अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें उन्हें हाथ में एक गर्म पेय को थामे देखा जा सकता है।

तस्वीर के साथ कैप्शन में वह लिखते हैं, “जिंदगी एक आइसक्रीम के कोन या हिलाते हुए किसी गर्म पेय के समान है..इसके पिघलने या ठंडा होने से पहले इसका सेवन कर लीजिए..!” 

खान फैमली पर आरोप लगाने पर अभ‍िनव कश्‍यप पर भड़के सलमान खा के पिता सलीम खान बोले- जी हां, हमने ही सब खराब

सुशांत के निधन से शॉक्ड हैं सारा, सैफ ने बताया बेटी का हाल

इससे पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर पर उन्होंने शोक जताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी क्या चीज या किस तरह की मानसिकता होती है, जो इंसान को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर देती है, यह एक रहस्य ही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि इतना सब कुछ हासिल करने के बाद अपनी जिंदगी को खत्म करना स्वीकार्य नहीं है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत पाए गए थे। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here