rape victim
BJP senior leader arrested in rape case. His real daugther complained FIR in Pun police
नयी दिल्ली। राम को आदर्श मानने वाली भाजपा के एक बड़े नेता को पंजाब पुलिस ने रेप के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है। अफसोस की बात है कि यह नेता अपनी बेटी के साथ पिछले आठ साल से घर में ही वासना का शिकार बनाता रहा। कुकर्मी नेता ने अपनी बेटी को धमकी दे रखी थी कि यदि उसने इस बात को किसी से भी बताया तो वो उसे जान से मार देगा।
कालेज में पढ़ने वाली उसकी बेटी ने स्थानीय पुलिस में अपने पिता की काली करतूत के बारे में लिखित शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अशोक शर्मा को हिरासत में ले लिया है। शर्मा से कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है। अशोक शर्मा पंजाब के अजनाला यूनिट का महासचिव है। पंजाब में वर्तमान कांग्रेस सरकार से पहले अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन की सरकार थी।
एसएसपी अजनाला देहात गुरमीत चौहान के अनुसार शर्मा की बेटी के लिखित कंप्लेंट पर हमने अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अमृतसर के एसपी देहात सतपाल जोशी ने बताया कि शर्मा के खिलाफ रेप का  मला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक जांच अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त की बेटी ने हिम्मत कर अपने पिता की घिनौनी हरकत को करीबी रिश्तेदार को बताया। मुंबई में घटी ऐसी ही घटना से प्रेरित हो कर पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए रिश्तेदार से पूरी बात बतायी। उस रिश्तेदार ने उसकी मदद करते हुए लड़की की ओर पंजाब पुलिस में लिखित शिकायत की। पुलिस इस मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है कि पिता की  इस गंदी हरकत की जानकारी की खबर परिवार के अन्य सदस्यों और मां को थी या नहीं ।

 
 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here