अफगानिस्तान में अस्पताल को बनाया आतंकियों ने निशाना, 24 पहुंची मृतकों की संख्या


अफगानिस्तान में आतंकी हमला
हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है
  • तालिबान और आईएसआईएस को इस हमले के लिए दोषी ठहराया जा रहा है
  • किसी भी संगठन ने फिलहाल इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, ऐक्शन में आई सेना
  • प्रेजिडेंट अशरफ गनी ने कहा कि तालिबान और आईएसआईएस हैं इस हमले के मास्टरमाइंड

काबुल

अफगानिस्तान (Afghanistan Terrorist Attack) की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में एक जच्चा-बच्चा अस्पताल में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या 24 पहुंच गई है। इसमें दो नवजात भी शामिल हैं। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी। आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने जो तस्वीर जारी की, उसके अनुसार अफगानिस्तान सुरक्षाबलों ने अस्पताल से कई बच्चों एवं उनकी मांओं को सुरक्षित निकाल लिया है।

आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि इमारत से 100 माताओं एवं बच्चों को निकाल लिया गया है। उन्होंने पहले बताया था कि हमले में 16 लोग मारे गए हैं। उपस्वास्थ्य मंत्री वाहिद मजरूह ने बुधवार को बताया कि हमले में 24 लोग मारे गए हैं और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। इससे पहले अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 14 बताई थी। इन सबके बीच अभी किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पढ़ें: काबुल के अस्पताल पर आतंकवादियों ने किया हमला, 14 की मौत

NBT

24 पहुंची मृतकों की संख्या

तालिबान और ISIS को ठहराया दोषी

उधर, प्रेजिडेंट अशरफ गनी ने इस हमले के लिए तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों को दोषी ठहराया है। इसके साथ ही हमलावरों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को आक्रामक रवैया अपनाने के निर्देश दिए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here