हरभजन ने यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि अफरीदी को अपने देश पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपनी सीमा में रहना चाहिए. अफरीदी के बयान को लेकर गौतम गंभीर भी उन्हें टारगेट कर चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को भारत के खिलाफ बयान देने के लिए फटकार लगाई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल एक वीडियो में, 39 वर्षीय अफरीदी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा के दौरान माननीय भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए देखा गया था.
हाल ही में युवराज सिंह के साथ हरभजन ने कोरोनोवायरस महामारी से प्रभावित लोगों के लिए शाहिद अफरीदी फाउंडेशन में योगदान दिया था. 39 वर्षीय हरभजन इस तथ्य को बर्दाश्त नहीं कर सके कि अफरीदी भारत पर जहर उगल रहे हैं. हरभजन ने यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि अफरीदी को अपने देश पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपनी सीमा में रहना चाहिए. उन्होंने महत्वपूर्ण स्थिति में ऐसे विवादित बयान देने वाले अफरीदी से केनक्शन तक काटने की बात कही.
भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, शाहिद अफरीदी ने हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बात करते हुए बहुत परेशान किया है. ये स्वीकार्य नहीं है. ईमानदार होकर बताऊं तोउन्होंने (अफरीदी) हमें अपनी मदद के लिए कहा. ऐसे में, हमने इसे मानवता के लिए और कोरोनावायरस के कारण पीड़ित लोगों के लिए मदद किया था. लेकिन अंत में अफरीदी ने हमारे साथ ये किया.
”ये एक बिमार आदमी है जो हमारे देश के बारे में ऐसा सोचता है. मुझे बस इतना कहना है कि शाहिद अफरीदी से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमारे देश के खिलाफ उसने जो भी बोला वो बर्दाश्त के बाहर है और मैं आज से उसके साथ सभी रिश्ते तोड़ता हूं.”
बता दें कि अफरीदी के बयान के बाद गौतम गंभीर ने भी उन्हें टारगेट किया और कहा कि अपने देश पर फोकस करोगे तो ज्यादा बेहतर होगा.