Ajay bhatt and CM rawat
CM Trivendr singh rawat given a unrealistic statement in public programs video viral

नयी दिल्ली। भाजपा के कई नेता और केन्द्रीय मंत्रियों के बेढ़ंगे बयानों से पार्टी को फजीहत उठानी पड़ी है। उन बयान बहादुरों में एक नाम उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी जुड़ गया है। इससे पहले उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने यह कह कर सबको चौंका दिया कि गाय की मालिश सांस की बीमारी का उपचार हो सकता है। वायरल वीडियो में सीएम रावत एक समारोह में गाय के रोगनाशक गुणों को बता रहे हैं। रावत यह कह रहे हैं कि गाय एकमात्र पशु है जो आक्सीजन छोड़ती है। इसीलिये हम ने गाय को माता का दर्जा दिया है क्योंकि वो हमें प्राण वायु देती है।
वह कहते दिख रहे हैं कि गाय के संपर्क रहने से टीबी जैसी गंभीर बीमारी भी ठीक हो जाती है। वीडियो में रावत गाय के मूत्र और गोबर के मेडिसिनल फायदे गिना रहे है। उन्होंने कृषि मंत्री रहते हुए वैज्ञानिक अध्ययन भी कराया था। गाय के गोबर और गोमूत्र में कितनी ताकत है और हमारे शरीर,त्वचा, हार्ट और किडनी के लिये कितना फायदेमंद है वैज्ञानिक आज प्रमाणित कर रहे है। इससे पहले अजय भट्ट ने यह कहा था कि बागेश्वर में बहने वाली गरुड़गंगा के पानी को पत्थर से घिसकर पिलाने से गर्भवती को पिला दिया जाये तो डिलिवरी के लिये आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।
मामला जब तूल पकड़ने लगा तो सीएम कार्यालय के अधिकारी उनके बचाव में उतर आये और कहने लगे कि सीएम रावत वही कह रहे हैं जो उत्तराखंड में आम धारणा है। गाय के दूध और गौमूत्र के औषधीय गुणों के बारे में ​पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग इन सब बातों पर विश्वास करते हैं गाय हमें आक्सीजन देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here