अभय देओल को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा- उनके साथ काम करना बड़ा मुश्किल टास्क


फिल्म देव डी में अभय देओल के साथ काम करने से बेहद ना खुश दिखे अनुराग कश्यप. 11 साल बाद कह दी अभय देओल को लेकर इतनी बड़ी बात

नई दिल्ली: फिल्म ‘देव डी’ से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने डायरेक्टर इम्तियाज़ अली के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद अभय देओल बॉलीवुड में कई फिल्मों में नज़र आए. कुछ फिल्में हिट हुईं तो कुछ बिल्कुल फ्लॉप रहीं.

अभय देओल का जिक्र आते ही फिल्म ‘देव डी’ का खयाल आ जाता है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी. साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी किया था. हालांकि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्हें अभय का काम करने का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया. अभय द्वारा काम करने के तरीके से वो बहुत निराश दिखे.

आपको बता दें, फिल्म ‘देव डी’ को परदे पर उतरे 11 साल बीत चुके हैं. 11 साल बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अभय पर टिपण्णी की है. डायरेक्टर ने अभय के साथ काम करने को एक बुरा अनुभव बताया है. उन्होंने कहा कि वो अभय से इतना निराश हुए थे कि उन्होंने फिल्म की रिलीज़ के बाद से आज तक उनसे किसी तरह की कोई बात नहीं की.

उन्होंने ये भी कहा कि अभय के साथ काम करना बेहद ही मुश्किल था. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास अभय के साथ बिताया एक भी पल यादगार नहीं है. डायरेक्टर के मुताबिक अभय को आरटिस्टिक फिल्में करना पसंद है, लेकिन साथ ही उन्हें मेनस्ट्रीम का फायदा भी लेना होता है.

डायरेक्टर के मुताबिक अभय फिल्म की शूटिंग के दौरान 5 स्टार होटल मे रुके थे, जबकि पूरा क्रू पहाड़गंज में रुका था. वो भी उस वक्त जब पैसे के मामले में हाथ थोड़ा टाइट था. फिल्म को बहुत लो बजट में बनाया गया था. फिल्म के प्रमोशन में भी अभय ने हिस्सी नहीं लिया था.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here