ई–कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पंजाब सरकार तथा निर्यातकों के संगठन फिओ (FIEO) के साथ मिलकर राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बेचने में सक्षम बनाने के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया।
इसके लिये एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में स्थानीय उत्पादों को ई–वाणिज्य के माध्यम से वैश्विक बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई। अमेजन के विशेषज्ञों ने कंपनी के वैश्विक बिक्री कार्यक्रम की जानकारी दी। इसमें लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, कपूरथला और होशियारपुर के एमएसएमई ने भाग लिया।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कार्यक्रम में पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक सिबिन सी ने कहा, ” ई–वाणिज्य निर्यात एमएसएमई को मजबूती प्रदान करने और हमेशा की तरह व्यापार में वापस आने के लिये एक अच्छा प्लेटफॉर्म दे सकता है।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन (फिओ) के क्षेत्रीय चेयरमैन (उत्तरी क्षेत्र) अश्विनी कुमार ने कहा कि ई–वाणिज्य निर्यात कई अवसर प्रदान करते हैं, जो विशेष रूप से वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे एमएसएमई के लिए लाभकारी हो सकते हैं। अमेजन इंडिया के निदेशक (वैश्विक व्यापार) अभिजीत कामरा ने कहा कि वह पंजाब में एमएसएमई के लिये सभी उत्पाद श्रेणियों में बी2सी (व्यवसाय से उपभोक्ता) ई–वाणिज्य चैनल के जरिये निर्यात शुरू करने या वर्तमान निर्यात व्यवसाय बढ़ाने की बहुत बड़ी संभावना देखते हैं।
पाकिस्तान को झटका- कर्ज चुकाने के बाद भी सऊदी अरब नहीं दे रहा कच्चा तेल, लगाई मदद की गुहार