Home Breaking News अमेरिका और कनाडा के लिए 75 फ्लाइट भेजेगा एयर इंडिया, यात्रा के लिए पूरी करनी होंगी कुछ शर्तें

अमेरिका और कनाडा के लिए 75 फ्लाइट भेजेगा एयर इंडिया, यात्रा के लिए पूरी करनी होंगी कुछ शर्तें

0
अमेरिका और कनाडा के लिए 75 फ्लाइट भेजेगा एयर इंडिया, यात्रा के लिए पूरी करनी होंगी कुछ शर्तें

[ad_1]

एयर इंडिया ने बुधवार को ऐलान किया कि वह 75 अंतरराष्ट्री फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशन पर भेजेगा। ये फ्लाइट्स वंदे भारत मिशन के तहत 9 जून से लेकर 30 जून के बीच उड़ान भरेंगी।

Edited By Anuj Maurya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

नई दिल्ली

एयर इंडिया ने बुधवार को ऐलान किया कि वह 75 अंतरराष्ट्री फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कुछ चुनिंदा डेस्टिनेशन पर भेजेगा। ये फ्लाइट्स वंदे भारत मिशन के तहत 9 जून से लेकर 30 जून के बीच उड़ान भरेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- जो लोग अमेरिका और कनाडा यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें पहले कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी, जिसके बाद उनकी टिकट बुक होगी।

उन्होंने कहा कि ये 75 फ्लाइट्स न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो, वॉशिंगटन, सैन फ्रैंसिस्को, वैंकोवर और टोरंटो जैसे डेस्टिनेशन पर जाएंगी। बता दें कि भारत में 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा अभी बंद है और अभी आगे भी यह बंद ही रहेगी, जब तक कि अगला आदेश नहीं आ जाता।

भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए वंदे भारत मिशन की शुरुआत 7 मई को की थी। इसके तहत स्पेशल फ्लाइट्स चलाई जाती हैं, जिनसे विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाता है। ये पहली बार है जब विदेशों के लिए फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं, जिनसे लोगों को भेजा जाएगा।

एयर इंडिया की वेबसाइट पर कहा गया है कि मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया 75 फ्लाइट्स चलाएगी, जो भारत से उड़ान भर कर अमेरिका और कनाडा के कुछ खास डेस्टिनेशन पर 9 जून से 30 जून के बीच जाएंगी। इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग 5 जून को शाम 5 बजे से शुरू होगी, जो एयर इंडिया की वेबसाइट के जरिए की जाएगी।

इस मिशन के पहले चरण में एयर इंडिया और इसकी सब्सिडियरी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने साथ मिलकर 64 फ्लाइट्स ऑपरेट की थीं। इस दूसरे चरण के तहत करीब 300 फ्लाइट्स ऑपरेट करने की योजना है, जिसके तहत लगभग 70 हजार भारतीयों को विदेशों से निकाला जाएगा।

Web Title air india to operate 75 outbound passenger flights to us and canada(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here