अमेरिका चुनाव: डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार बनीं कमला हैरिस, मां को किया याद


हाइलाइट्स:

  • डेमोक्रैटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए उम्‍मीदवार घोषित किया
  • पार्टी के ऐलान के बाद भावुक कमला हैरिस ने अपनी भारतीय मां को याद किया
  • हैरिस ने कहा कि मेरी मां ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी बेटी उम्‍मीदवार होगी

वॉशिंगटन
अमेरिका की विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी ने राष्‍ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की कमला हैरिस को आधिकारिक रूप से उपराष्‍ट्रपति पद के लिए अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। पार्टी के ऐलान के बाद भावुक कमला हैरिस ने अपनी मां को याद किया। हैरिस ने कहा कि मेरी मां ने कभी सोचा भी नहीं किया था कि उनकी बेटी उपराष्‍ट्रपति के लिए उम्‍मीदवार होगी। इसके साथ ही कमला हैरिस ने अमेरिका में इतिहास कायम किया है।

कमला हैरिस पहली अश्‍वेत और दक्षिण एशियाई हैं जिन्‍हें इतने शीर्ष पद के लिए उम्‍मीदवार बनाया गया है। कमला हैरिस ने पार्टी से कहा, ‘मैं अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में आपके उपराष्‍ट्रपति पद के नामांकन को स्‍वीकार करती हूं।’ हैरिस ने कहा कि उनकी दिवंगत मां ने उन्‍हें लोगों की सेवा करना सीखाया था। उन्‍होंने कहा कि काश आज मेरी मां मौजूद होतीं लेकिन मुझे उम्‍मीद है कि वह आसमान से मुझे देख रही होंगी।

वर्ष 2009 में कमला हैरिस की मां का कैंसर से निधन
बता दें क‍ि वर्ष 2009 में कमला हैरिस की मां का कैंसर से निधन हो गया था। हैरिस अगर तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित होती हैं तो वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला होंगी। हैरिस की मां भारत की थीं जबकि पिता जमैका के निवासी थे। संयोग से हैरिस का अनुमोदन भाषण अमेरिका द्वारा 19वें संविधान संशोधन के अनुमोदन की 100 वीं सालगिरह के एक दिन बाद हुआ।

इस संशोधन को सुसैन बी एंथोनी संशोधन भी कहते हैं जिसके जरिए अमेरिकी महिलाओं को मताधिकार मिला था। हैरिस ने ट्वीट किया, ‘आज से ठीक सौ साल पहले 19वें संशोधन को अनुमोदित किया गया लेकिन दशकों तक अश्‍वेत महिलाएं इस संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल नहीं पाई थीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति प्रत्याशी नहीं बन पाती अगर मेरे पहले उन्होंने लड़ा नहीं होता और रास्ता नहीं बनाया होता।’

कमला हैरिस बनीं उपराष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here