कोरोना वायरस के उत्पात के बीच भारत ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाना शुरू कर दिया है। इसके लिए विशेष उड़ाने चलाई जाा रही हैं। अमेरिका के शिकागो से 300 से अधिक भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो रही विशेष फ्लाइट कल सुबह मुंबई पहुंचेगी और फिर वहां से चेन्नई जाएगी।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है, मगर अब तक कोरोना पर काबू नहीं पाया गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3604 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 87 लोगों की मौत हुई है।
USA: A special flight carrying more than 300 Indians to depart from Chicago for Mumbai shortly. The flight will touch down in Mumbai in the early hours tomorrow and will then head to Chennai. pic.twitter.com/5gAoNWAS2B
— ANI (@ANI) May 12, 2020
मंगलवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 70756 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 70756 केसों में 46008 एक्टिव केस हैं, वहीं 22455 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 868 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 23401 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 23401 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 4786 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 868 लोगों की जान जा चुकी है।