amphan cyclone latest updates सुपर साइक्लोन अम्फान (Super Cyclone Amphan) से पश्चिम बंगाल और ओडिशा (Amphan impact in odisha and bengal ) में नुकसान का अनुमान है। एनडीआरएफ के साथ ही आर्मी और एयर फोर्स को भी अलर्ट किया गया है। (amphan cyclone weather updates) चक्रवात अम्फान से जुड़ा अपडेट जानिए।
Edited By Sudhakar Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान का अलर्ट जारी
- 1991 के बाद आने वाला सबसे प्रचंड सुपर साइक्लोन है अम्फान
- 20 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से गुजर सकता है
- बंगाल के सुंदरबन इलाके के पास अम्फान के लैंडफॉल के आसार
भुवनेश्वर/कोलकाता/नई दिल्ली
सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ (super cyclone amphan) भारतीय तटों की तरफ दस्तक देने वाला है। 21 सालों के बाद कोई सुपर साइक्लोन भारत के तटीय इलाके से टकराने जा रहा है। इसको देखते हुए आर्मी, एयर फोर्स के साथ एनडीआरएफ को अलर्ट किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान पर एक राहत भरी खबर दी है। 1999 में ओडिशा तट पर आए प्रचंड चक्रवातीय तूफान के बाद यह उस श्रेणी का दूसरा तूफान है। अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के इलाकों में भारी बारिश के साथ ही नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आपको बताते हैं साइक्लोन से जुड़े अपडेट और बड़ी बातें:
अपडेट@1:40PM- भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सुपर साइक्लोन का लैंडफॉल (समुद्र तट से टकराने की जगह) पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप पर होने की संभावना है। यह इलाका सुंदरबन के करीब है। कल दोपहर से शाम के बीच तूफान का लैंडफॉल हो सकता है। इस दौरान 155 से 165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से प्रचंड हवाएं चलेंगी। तूफान की रफ्तार 185 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है।
अपडेट@1:30 PM- सुपर साइक्लोन अम्फान के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, पूर्वी-पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली समेट गंगा वाले तटीय इलाकों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। दूर-दराज के इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने बताया कि बुधवार को गंगा से सटे पश्चिम बंगाल के जिलों में कई स्थानों पर बारिश होगी जहां कोलकाता, हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर, उत्तर-दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होगी।
अपडेट@1:15 PM- 20 मई की सुबह उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में यह धीरे-धीरे तूफानी हवा में तब्दील होकर 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। दास ने कहा कि यह धीरे-धीरे पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, कोलकाता में और रफ्तार पकड़कर 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगा तथा आज दोपहर से 20 मई की रात तक उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिलों के ऊपर 165 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
पढ़ें: 195 की रफ्तार से टकराएगा अम्फान तूफान
अपडेट@12:40 PM- भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। दोनों राज्यों में 20 मई तक सभी मछुआरों से समुद्र तटों पर न जाने और अपनी गतिविधियों रोकने को कहा गया है। ओडिशा के भद्रक जिले में भी सुपर साइक्लोन अम्फान का असर पड़ने की संभावना है। मछुआरे अपनी नौकाएं सुरक्षित स्थानों पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
अपडेट@12:30 PM- मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम, मध्य और उसके बगल में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रति घंटे 240 से 250 किलोमीटर की रफ्तार वाली तूफानी हवाओं की स्थिति बन रही है। मंगलवार शाम तक यह गति घटकर 200 से 210 किलोमीटर प्रति घंटे रह जाएगी जिसमें कभी-कभी 230 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रचंड हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है।
अपडेट@12:20 PM– मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि कई स्थानों पर रेल और सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। बिजली और टेलीफोन के खंभे उखड़ सकते हैं। सभी तरह के कच्चे घरों को ज्यादा नुकसान होगा। मौसम विभाग ने तैयार फसलों, बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और आस-पास के इलाकों में मंगलवार दोपहर हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रचंड हवा चल सकती है।
अपडेट@11:45 AM- पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में प्रचंड चक्रवाती तूफान अम्फान के मंगलवार दोपहर तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में कमजोर पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह तूफान उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और आज दोपहर या बुधवार शाम में अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।
अपडेट@11:35 AM-मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अम्फान 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल- बांग्लादेश तटों से गुजर सकता है। तटों से टकराने से पहले इसकी प्रचंडता कुछ कम होगी और हवाओं की गति निरंतर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रहेगी जो बीच-बीच में प्रति घंटे 180 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।
अपडेट@11.30AM- IMD (भारतीय मौसम विभाग) भुवनेश्वर के डेप्युटी डायरेक्टर उमाशंकर दास का कहना है कि केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर जिलों में सबसे ज्यादा असर पड़ने की संभावना है। हमारा अनुमान है कि लैंडफॉल (तट से टकराने) के बाद यह काफी खतरनाक चक्रवातीय तूफान में तब्दील हो सकता है।
पढ़ें: जब गईं 3 लाख जान…तबाही मचाने वाले 5 तूफान
अपडेट@11:10 AM- ओडिशा के जगतसिंहपुर इलाके में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ ने ग्रामीणों को साइक्लोन शेल्टरों में शिफ्ट किया है। बंगाल के सुंदरवन इलाके के पास सुपर साइक्लोन के लैंडफॉल करने के आसार हैं। लैंडफॉल के वक्त इसकी रफ्तार 165-175 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
अपडेट@11:00 AM- कैबिनेट सचिव राजीव गौबा दोपहर 12 बजे नैशनल क्राइसिस मॉनिटरिंग कमिटी की एक बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। एनडीआरएफ और सुरक्षा बलों के साथ ही पावर और टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट को भी आपता स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
रेकमेंडेड खबरें
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सेक्सुअल परफॉर्मेंस पर पूर्व ..
फ्री में सुनें, लता के अनसुने गीतों का कलेक्शन
दिल्ली में कोरोना वायरस: 24 घंटे में 500 नए केस, अबतक का सबस..
जब आसिम रियाज को चिढ़ाने लगे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज, वीडि..
राशन पर शासन की खुली पोलः कार्ड है पर नहीं मिल रहा सामान, बु..
UP की बस पॉलिटिक्स में नया ट्विस्ट- ‘प्रियंका गांधी ने दिए ब..
amphan cyclone live news: अम्फान पर अमित शाह का ममता और नवीन..
चीन के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट ने कहा, हमें कम से कम एक साल पहनन..
चंद्रशेखर राव ने केंद्र पर बोला हमला-प्रोत्साहन पैकेज सिर्फ ..
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 8,900 पार
कहीं आपकी कांजीवरम साड़ी तो नहीं है नकली, इन 5 तरीकों से लगाए..
हरी सब्जियां खाने से आनाकानी करते हैं बच्चे तो अपनाएं ये तर..
शरीर में विटामिन डी की कमी है या नहीं, इस तरह लगाएं पता
Windows 10 में आई खामी से लाखों यूजर परेशान, हैकर डिलीट कर स..
IIT, IIM, BHU, IGNOU.. फ्री में करें सबके कोर्सेस, एडमिशन की..