Home Breaking News अयोध्या में मंदिर के मिले अंश तो निशाने पर इरफान हबीब और रोमिला थापर क्यों

अयोध्या में मंदिर के मिले अंश तो निशाने पर इरफान हबीब और रोमिला थापर क्यों

0
अयोध्या में मंदिर के मिले अंश तो निशाने पर इरफान हबीब और रोमिला थापर क्यों

[ad_1]

Edited By Anuj Maurya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
हाइलाइट्स

  • समतलीकरण के दौरान अयोध्या में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां मिल रही हैं
  • इसी बीच ट्विटर पर लोग इतिहासकार इरफान हबीब और रोमिला थापर पर हमले करते दिखे
  • इरफान हबीब इस बात के खिलाफ हैं कि विवादित भूमि पर कभी मंदिर था
  • रोमिला थापर ने भी आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की खुदाई में मिले सबूतों को मानने से इनकार कर दिया था

नई दिल्ली

इन दिनों अयोध्या में राम जन्मभूमि के समतलीकरण (Land leveling in Ayodhya) का काम हो रहा है, ताकि वहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा सके। समतलीकरण के दौरान वहां से देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां मिल रही हैं, जिससे ये बात और पुख्ता हो जाती है कि वहां पर पहले मंदिर था। इसी बीच अचानक ट्विटर पर इरफान हबीब (Irfan Habib) ट्रेंड करने लगे और पता चला कि वह भी इन खंडित मूर्तियों के मिलने की वजह से ही ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर पर लोग इतिहासकार इरफान हबीब और रोमिला थापर (Romila Thaper) पर हमले करते दिखे। वह उनसे माफी मांगने के लिए कह रहे थे, लेकिन सवाल ये है कि क्यों?

दरअसल, इरफान हबीब ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट की इस बात को भी मानने से इनकार कर दिया था कि 1856-57 से पहले अयोध्या में नमाज नहीं पढ़ी जाती थी। वह पहले से ही इस बात के खिलाफ हैं कि विवादित भूमि पर कभी मंदिर था। उन्हीं की तरह इतिहासकार रोमिला थापर ने भी आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की खुदाई में मिले सबूतों को मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को भी स्वीकार नहीं किया था। यही वजह है कि लोग ट्विटर पर दोनों को ही खरी खोटी सुना रहे थे, आइए जानते हैं लोग क्या बोले।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण से पहले समतलीकरण, खुदाई में मिल रहीं मूर्तियां

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

सबसे खास प्रतिक्रिया भाजपा की ओर से आई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सच को दबा सकते हैं, लेकिन अधिक दिनों तक छुपा नहीं सकते, एक दिन वह सामने जरूर आ जाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हो रही खुदाई के समय सामने आईं दुर्लभ मूर्तियां जय जय श्रीराम।

इरफान हबीब और रोमिला थापर पर निशाना साधते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘हिंदू विरोधी, भारत विरोधी इतिहासकर जैसे इरफान हबीब, रोमिला थापर को इस मुद्दे पर प्रोपगेंडा के तहत झूठ बोलने, सुन्दर और विस्तृत इतिहास छुपाने और अयोध्या मामले पर कोर्ट को भटकाने के लिए उम्रकैद की सजा होनी चाहिए। यह और कुछ नहीं बल्कि विश्वासघात है।’

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में बढ़ी कोरोना की चाल, 24 घंटे में 360 नए मामले

एक अन्य यूजर ने इरफान हबीब और रोमिला थापर पर निशाना साधते हुए कहा- इरफान हबीब, अपनी हठधर्मिता और बेशर्मी से बोले गए झूठ के लिए क्या आप इस पर कुछ कहेंगे? भारत के लोग आपको और रोमिला थापर को कभी माफ नहीं करेंगे।

ट्विटर पर एक अन्य यूजर अभिषेक सिंह ने लिखा- ‘इतिहास ही कुछ इतिहासकारों के मुंह पर करारे तमाचे मार रहा है। रोमिला थापर और इरफान हबीब जैसे कुछ लोग इतिहास नहीं देश के गद्दार हैं।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here